IndusInd Bank News: सीईओ के इस्तीफे के बाद बैंक का कामकाज संभालने के लिए इंडसइंड बैंक ने कार्यकारी अधिकारियों की एक समिति गठित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मांगी थी। अब बैंक ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि आरबीआई ने औपचारिक तौर पर यह मंजूरी दे दी है। बैंक ने इस व्यवस्था की मांग अगले सीईओ की नियुक्ति तक के लिए की थी। यह फैसला ऐसे समय आया है, जब डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग की गड़बड़ियों को लेकर बैंक लगातार सुर्खियों में है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार सौमित्र सेन और अनिल राव बैंक के कारोबार पर नजर रखेंगे और यह समिति बैंक के बोर्ड की निगरानी में काम करेगी।
सीईओ के इस्तीफे के बाद कैसे चलेगा बैंक का काम?
इंडसइंड बैंक के सीईओ सुमंत कथपालिया के तत्काल प्रभाव से इस्तीफे के बाद जब तक नए सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती है, कमेटी ऑफ एग्जीक्यूटिव्स सीईओ का काम करेगी। इस कमेटी में दो सीनियर लीडर्स हैं- सौमित्र सेन और अनिल राव। सौमित्र सेन अभी कंज्यूमर बैंकिंग डिविजन की कमान संभाले हुए हैं तो अनिल राव बैंक के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं। यह कमेटी बोर्ड की तरफ से गठित एक खास ओवरसाइट कमेटी की निगरानी में काम करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक इस ओवरसाइट कमेटी की कमान इंडसइंड बोर्ड के चेयरमैन के हाथ में होगी और इस कमेटी में ऑडिट कमेटी, कंपेनसेशन एंड नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी और रिस्क मैनेजमेंट कमेटी के प्रमुख सदस्य के तौर पर होंगे।
सीईओ और डिप्टी सीईओ, दोनों ने छोड़ा IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया ने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया। इसके एक दिन पहले बैंक के डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने भी तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया था। सुमंत कठपालिया मार्च 2020 में बैंक के सीईओ बने थे। वह बैंक में 12 साल तक थे। अकाउंटिंग में गड़बड़ियों का खुलासा होने से पहले तक आरबीआई ने उन्हें एक साल का सेवा विस्तार मिला था। उन्होंने इस गड़बड़ी की नैतिक रूप से जिम्मेदारी ली।