Credit Cards

ICICI Bank के MD और CEO बने संदीप बख्शी, RBI ने फिर से नियुक्ति को दी मंजूरी

ICICI Bank ने कहा कि उसे संदीप बख्शी की फिर से नियुक्ति के लिए RBI की मंजूरी मिल गई है। बैंक ने 11 सितंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बख्शी की नियुक्ति 4 अक्टूबर 2023 से 3 अक्टूबर 2026 तक के लिए की गई है। बख्शी 15 अक्टूबर 2018 से बैंक में पद संभाल रहे हैं

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ICICI Bank के MD और CEO के रूप में संदीप बख्शी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ICICI Bank के MD और CEO के रूप में संदीप बख्शी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने कहा कि उसे संदीप बख्शी की फिर से नियुक्ति के लिए RBI की मंजूरी मिल गई है। बैंक ने 11 सितंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बख्शी की नियुक्ति 4 अक्टूबर 2023 से 3 अक्टूबर 2026 तक के लिए की गई है।

ICICI Bank ने फाइलिंग में क्या कहा?

बैंक ने फाइलिंग में कहा, "30 अगस्त 2023 को आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों ने इस अवधि के लिए बख्शी की नियुक्ति को पहले ही मंजूरी दे दी थी।" इससे पहले, ICICI Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बख्शी को तीन साल की अवधि के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी थी।


अक्टूबर 2018 से संभाव रहे हैं पद

बख्शी 15 अक्टूबर 2018 से बैंक में पद संभाल रहे हैं। अपनी नियुक्ति से पहले वे होलटाइम डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) थे। बख्शी 36 सालों से ICICI ग्रुप के साथ हैं और उन्होंने ग्रुप में ICICI लिमिटेड, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, ICICI बैंक और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में अलग-अलग कार्यभार संभाले हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।