Credit Cards

केंद्र सरकार को कितना डिविडेंड देगा RBI, शुक्रवार को हो सकता है फैसला

RBI Dividend to Central Government: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बोर्ड की इस शुक्रवार 19 मई को बैठक होनी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें केंद्र सरकार को डिविडेंड देने की संभावना पर विचार हो सकता है। यह बैठक मुंबई में होगी। इसमें केंद्रीय बैंक आरबीआई की वित्तीय स्थिति पर चर्चा होगी और कितनी राशि सरकार को डिविडेंड के रूप में दी जा सकती है, इस पर चर्चा होगी

अपडेटेड May 16, 2023 पर 1:48 PM
Story continues below Advertisement
केंद्र सरकार ने इस साल आरबीआई और बाकी वित्तीय संस्थानों से 48 हजार करोड़ रुपये (580 करोड़ डॉलर का डिविडेंड मिलने का अनुमान लगाया है

RBI Dividend to Central Government: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बोर्ड की इस शुक्रवार 19 मई को बैठक होनी है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें केंद्र सरकार को डिविडेंड देने की संभावना पर विचार हो सकता है। यह बैठक मुंबई में होगी। इसमें केंद्रीय बैंक आरबीआई की वित्तीय स्थिति पर चर्चा होगी और कितनी राशि सरकार को डिविडेंड के रूप में दी जा सकती है, इस पर चर्चा होगी। आमतौर पर मई में ही इस प्रकार की बैठक होती है जिसमें आरबीआई अपनी वित्तीय सेहत और डिविडेंड अमाउंट पर फैसला करता है।

पिछले वर्ष RBI ने कितना दिया था डिविडेंड

आरबीआई सरकार को डिविडेंड देता है। पिछले वर्ष की बात करें तो आरबीआई ने 30310 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को डिविडेंड के रूप में दिए थे। इस जानकारी का इस्तेमाल बोर्ड की बैठक में होता है कि अबकी बार कितना डिविडेंड बांटा जाए।


China Economy News: चीन में छाई सुस्ती, कोरोना की सख्ती हटने के बावजूद अच्छी रिकवरी नहीं, आंकड़ों से हुआ खुलासा

कितनी डिविडेंड की है उम्मीद

केंद्र सरकार ने इस साल आरबीआई और बाकी वित्तीय संस्थानों से 48 हजार करोड़ रुपये (580 करोड़ डॉलर का डिविडेंड मिलने का अनुमान लगाया है। सरकार को उन वित्तीय संस्थानों से डिविडेंड मिलता है, जिसमें इसकी हिस्सेदारी होती है। एनालिस्ट्स के अनुमान की बात करें तो स्टैंडर्ड चार्टर्ड के एक्सपर्ट्स की राय है कि आरबीआई इस वित्त वर्ष में 1-2 लाख करोड़ रुपये तक का डिविडेंड दे सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।