भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सचिन बंसल की नवी फिनसर्व लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं। RBI ने आज दो दिसंबर को यह निर्णय लिया। दिलचस्प बात यह है कि RBI ने प्रतिबंध लगाने के दो महीने से भी कम समय में इसे हटाने का फैसला किया है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंकों पर 13 महीने से अधिक समय तक प्रतिबंध लगा रहा। इसके अलावा, RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर करीब 7 महीने पहले यानी अप्रैल 2024 में प्रतिबंध लगाया था, जो कि अभी भी जारी है।
RBI ने एक बयान में कहा, "आरबीआई ने कमियों को दूर करने के लिए कंपनी के साथ कई दौर की बातचीत की। अब कंपनी की सबमिशन के आधार पर संतुष्ट होने के बाद और संशोधित प्रोसेस, सिस्टम को अपनाने और ऑनगोइंग बेसिस पर रेगुलेटरी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के कमिटमेंट के कारण, खास तौर पर लोन प्राइसिंग में फेयरनेस सुनिश्चित करने के लिए, रिजर्व बैंक ने नवी फिनसर्व लिमिटेड पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है।"
यह सचिन बंसल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिनके पास कंपनी के 98 फीसदी से अधिक शेयर हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "संभावित प्रतिबंधों पर शुरुआती चर्चा लगभग छह महीने पहले शुरू हुई थी। सुधार कार्य पहले से ही चल रहा था।" एक अन्य सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, "हालांकि यह प्रतिबंध अधूरे वादों का नतीजा था, लेकिन यह उत्सुकता और जमीनी स्तर पर तत्काल कार्रवाई ही है जो नवी को उन अन्य लोगों से अलग करती है जिन पर आरबीआई ने प्रतिबंध लगाए हैं।