Reliance Jio की बढ़त हुई और मजबूत, मई में जोड़े सबसे अधिक ग्राहक, वोडाफोन और BSNL ने गंवाए

Reliance Jio ने मई में 31.11 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं और उसके कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है

अपडेटेड Jul 19, 2022 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel ने मई माह में 10.27 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय बाजार में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। कंपनी ने मई 2022 में 31 लाख से अधिक नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, जबकि इस दौरान भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) ने 10.27 लाख ग्राहक जोड़े। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने मई में 7.59 लाख कनेक्शन गंवाएं हैं। वहीं BSNL के 5.3 लाख मोबाइल यूजर्स कम हुए हैं, जबकि MTNL ने कुल 2,665 सब्सक्राइबर्स खोए हैं।

31 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है, जबकि एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 21.23 करोड़ हो गई। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर 12.32 करोड़, BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.17 करोड़ और MTNL ग्राहकों की संख्या 0.021 करोड़ पर आ गई।


यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार में लौटी तेजी, तो एक महीने में ₹21 लाख करोड़ बढ़ गई निवेशकों की संपत्ति

शहरी क्षेत्रों में वायरलेस यूजर्स की संख्या अप्रैल के अंत में 62.37 करोड़ थी, जो मई में बढ़कर 62.45 करोड़ पर पहुंच गई। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में वायरलेस यूजर्स की संख्या51.88 करोड़ से बढ़कर 52.09 करोड़ हो गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर क्रमशः 0.12 और 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

5जी स्पेक्ट्रम की बोली लगाने की तैयारी

इस बीच रिलायंस जियो ने 5G स्पेक्ट्रम की बोली लगाने के लिए 14,000 करोड़ रुपये बतौर earnest money deposit (EMD) जमा किया है। भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये बतौर ईएमडी जमा किया है। वोडाफोन आइडिया ने बतौर ईएमडी 2,200 करोड़ रुपये डिपॉजिट किया है। वहीं अडानी डाटा नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपये बतौर ईएमडी डिपॉजिट किया है। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को होनी है।

डिस्क्लेमर –मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2022 7:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।