Reliance Jio डेटा ट्रैफिक की खपत के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। इसने चीन की टेलीकॉम कंपनी China Mobile को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल एनालिटिक्स फर्म Tefficient के डेटा से यह जानकारी मिली है। रिलायंस जियो इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान जियो नेटवर्क पर कुल ट्रैफिक 40.9 Exabytes पहुंच गया। यह चाइना मोबाइल के 38 exabytes से ज्यादा है। जियो Reliance Industries की टेलीकॉम यूनिट है। जियो 5G सब्सक्राइबर्स की संख्या के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विसेज कंपनी है। इसके 5जी सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.8 करोड़ है।
डेटा ट्रैफिक में 5जी यूजर्स की 28 फीसदी हिस्सेदारी
रिलायंस जियो ने इस हफ्ते की शुरुआत में बताया था कि इसके टोटल वायरलेस डेटा ट्रैफिक में 5जी यूजर्स की हिस्सेदारी 28 फीसदी से ज्यादा है। एनालिस्ट्स जियो को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि कंपनी के मार्केट शेयर में वृद्धि जारी रहेगी। इसके इस फाइनेंशियल ईयर में 49-50 करोड़ सब्सक्राइबर्स तक पहुंच जाने की उम्मीद है। एनालिस्ट्स का मानना है कि 5जी सेवाओं का रोलआउट पूरा होने के बाद अब कंपनी का फोकस इससे मुनाफा कमाने पर हो सकता है।
जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 48 करोड़ के पार
FY24 की मार्च तिमाही में जियो के सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या बढ़कर 48.1 करोड़ हो गई। इसके मुकाबले भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संखअया 34.56 करोड़ थी, जबकि वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स की संख्या 21.5 करोड़ थी। ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "FY25/FY26 में रिलायंस जियो के टैरिफ में 11%/12% वृद्धि की उम्मीद है। यह पिछले तीन साल में टैरिफ में 8 CAGR वृद्धि के मुकाबले ज्यादा है।" ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टैरिफ बढ़ाने के कंपनी के फैसले से स्टॉक (RIL) को मजबूती मिल सकती है।
अगले साल हो सकती है जियो की लिस्टिंग
Bernstein ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Jio की लिस्टिंग 2025 में होने की उम्मीद है। इसका असर भी स्टॉक पर पड़ेगा। ARPU 10 रुपये बढ़ने पर अर्निंग्स 4-5 फीसदी तक बढ़ जाएगी। FY23-26 के बीच कंपनी के ARPU में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Telecom Industry के AGR में दिखी ग्रोथ, Jio-Airtel का रहा हाथ, VI में दिखी गिरावट
ARPU में वृद्धि के लिए टैरिफ बढ़ाना होगा
जेफरीज ने कहा है कि 5G कंपनी फ्री में दे रही है। ऐसे में टैरिफ बढ़ाए बगैर ARPU बढ़ने की सीमित संभावना है। उसने कहा है कि अब एआरपीयू का अपना अनुमान 1-2 फीसदी बढ़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि FY24-27 के दौरान 9 फीसदी सीएजीआर के साथ एआरपीयू के FY27 lk 235 रुपये पहुंच जाएगा। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी टैरिफ में 20 फीसदी और FY27 की दूसरी तिमाही में 10 फीसदी वृद्धि कर सकती है।