Get App

Future Enterprises के संभावित खरीदारों में Reliance Retail भी शामिल, ये दो कंपनियां भी हैं रेस में

फ्यूचर एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने तीन संभावित रिजॉल्यूशन आवेदकों (PRA) की शुरुआती लिस्ट को फाइनल किया है। RRVL के अलावा स्टील मेकर Jindal (India) और पॉलिएस्टर विस्कोस और ब्लेंडेड फैब्रिक बनाने वाली कंपनी GBTL भी लिस्ट में हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 12, 2023 पर 7:55 PM
Future Enterprises के संभावित खरीदारों में Reliance Retail भी शामिल, ये दो कंपनियां भी हैं रेस में
फ्यूचर ग्रुप की दिलालिया कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) के संभावित खरीदारों में रिलायंस रिटेल भी शामिल है।

फ्यूचर ग्रुप की दिलालिया कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) के संभावित खरीदारों में रिलायंस रिटेल भी शामिल है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) सहित तीन कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज (FEL) के ‘संभावित’ खरीदार के रूप में चुना गया है। बता दें कि FEL अभी कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) में है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने तीन संभावित रिजॉल्यूशन आवेदकों (PRA) की शुरुआती लिस्ट को फाइनल किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

ये दो कंपनियां भी हैं शामिल

RRVL के अलावा स्टील मेकर Jindal (India) और पॉलिएस्टर विस्कोस और ब्लेंडेड फैब्रिक बनाने वाली कंपनी GBTL भी लिस्ट में हैं। PRA द्वारा रिजॉल्यूशन प्लान जमा करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त 2023 है। कंपनी के ऑपरेशनल क्रेडिटर्स की याचिका पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इस साल मार्च में FEL के लिए कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस शुरू की थी। RRVL फ्यूचर ग्रुप की एक अन्य प्रमुख कंपनी फ्यूचर रिटेल के संभावित खरीदारों में भी शामिल है। फ्यूचर रिटेल भी कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत है।

अगस्त 2020 में होनी थी 24713 करोड़ रुपये की डील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें