फ्यूचर ग्रुप की दिलालिया कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) के संभावित खरीदारों में रिलायंस रिटेल भी शामिल है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) सहित तीन कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज (FEL) के ‘संभावित’ खरीदार के रूप में चुना गया है। बता दें कि FEL अभी कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) में है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने तीन संभावित रिजॉल्यूशन आवेदकों (PRA) की शुरुआती लिस्ट को फाइनल किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।