भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई महीने में 7.37 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) खरीदी, जो इसके पिछले महीने की तुलना में कम है। सोमवार को जारी आरबीआई के जुलाई बुलेटिन से यह जानकारी मिली है। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उसने मई में 7.37 अरब डॉलर के विदेशी करेंसी की खरीदारी की, जबकि इस दौरान उसी किसी विदेशी करेंसी की कोई बिक्री नहीं की। बुलेटिन के अनुसार, जून 2023 में अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये 0.1 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि इसके मुकाबले दुनिया की अधिकतर प्रमुख करेंसी में गिरावट आई थी।
बता दें कि RBI Bulletin हर महीने प्रकाशित होने वाला एक पब्लिकेशन है, जो घरेलू और ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर एक नजरिया प्रदान करता है, लेकिन यह केंद्रीय बैंक के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
जून 2023 में 40-करेंसी रियल इफेक्टिव एक्सचेंज रेट (REER) के संदर्भ में भारतीय रुपये में 2.3 प्रतिशत (मासिक आधार पर) की बढ़ोतरी हुई।
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 21 अक्टूबर 2022 से अबतक 71.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और 7 जुलाई 2023 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 596.3 अरब डॉलर था। यह वित्त वर्ष 2024 की कुल अनुमानित इंपोर्ट्स के 9.7 महीने की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। साथ ही यह देश ती कुल एक्सटर्नल डेट का 95 फीसदी भुगतान करने के लिए भी पर्याप्त है।
बुलेटिन में कहा गया है कि भारत ने 2023 के दौरान प्रमुख होल्डिंग देशों के बीच विदेशी मुद्रा भंडार में दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है।