जून में मंहगाई दर में मामूली कमी, यह RBI के टारगेट से अब भी ज्यादा, यहां जानिए डिटेल

जून में रिटेल इनफ्लेशन 7.01 फीसदी रहा। मई में यह 7.04 फीसदी था। लेकिन अब भी यह RBI के टारगेट से ऊपर है। केंद्र सरकार महंगाई दर पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही है उसके बावजूद इसमें बहुत ज्यादा कमी नजर नहीं आ रही है

अपडेटेड Jul 12, 2022 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
जून में महंगाई दर अब भी रिजर्व बैंक के टारगेट से ज्यादा है

जून में महंगाई दर में मामूली कमी आई है। सरकार ने मंगलवार (12 जुलाई) शाम रिटेल इनफ्लेशन के डेटा जारी किए। जून में खुदरा महंगाई दर में मई के मुकाबले मामूली कमी आई है। जून में रिटेल इनफ्लेशन 7.01 फीसदी रहा। मई में यह 7.04 फीसदी था। लेकिन यह अब भी RBI के टारगेट से ऊपर है।

RBI और केंद्र सरकार की कोशिशों के बावजूद महंगाई दर में ज्यादा कमी नहीं आई है। लगातार छठे महीने खुदरा महंगाई दर (CPI) रिजर्व बैंक के टारगेट से ऊपर है। रिजर्व बैंक ने महंगाई दर के लिए 2-6% तक का टारगेट फिक्स किया है। मई 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.04% थी। अप्रैल में महंगाई दर 7.79% रही। मार्च में यह 6.95 फीसदी दर थी।

रिटेल इनफ्लेशन लगातार टारगेट से ऊपर रहने के बाद RBI ने अचानक मई के पहले हफ्ते में रेपो रेट बढ़ा दिया। फिर, उसने जून में भी रेपो रेट में वृद्धि की थी। इससे यह साफ हो गया है कि केंद्रीय बैंक का फोकस तेजी से बढ़ते इनफ्लेशन को कंट्रोल करने पर है। लगातार दो महीने में वृद्धि के बाद रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़ चुका है।


अब दुनियाभर की नजरें अमेरिका की महंगाई दर पर टिकी है। अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े 13 जुलाई को आने वाले हैं। अमेरिका में इनफ्लेशन 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसे काबू में करने के लिए फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) इंटरेस्ट रेट में दो बार वृद्धि कर चुका है। माना जा रहा है कि वह आगे भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाएगा।

चीन में कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने की वजह से लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर के बाजारों में उतारचढ़ाव बना हुआ है। हालांकि अमेरिका में जॉब डेटा उम्मीद से बेहतर आया है। अमेरिकी इकोनॉमी के रिसेशन में जाने के अनुमान के बीच यह अच्छी खबर है। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि आगे भी फेड रिजर्व इंटरेस्ट रेट बढ़ा सकता है।

IIP की ग्रोथ मजबूत 

देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) मई में 19.6 फीसदी बढ़ा है, जबकि इसके पिछले महीने अप्रैल में इसमें 7.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) ने मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी।

मई में 19.6 फीसदी की ग्रोथ के साथ यह पिछले एक साल में औद्योगिक उत्पादन में दर्ज की सबसे अधिक ग्रोथ है। पिछले साल यानी मई 2021 में IIP ग्रोथ 27.6 फीसदी दर्ज की गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।