OYO की पेरेंट कंपनी के लिए नया नाम बताइए, ₹3 लाख का प्राइज ले जाइए; रितेश अग्रवाल दे रहे मौका

रितेश अग्रवाल ने पेरेंट कंपनी के लिए नए नाम के सुझाव मांगने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया। विनर को 3 लाख रुपये के प्राइज के साथ-साथ रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी मिलेगा। पेरेंट कंपनी का नया नाम कैसा होना चाहिए, इस बारे में भी अग्रवाल ने जानकारी दी है

अपडेटेड May 30, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
अपनी पोस्ट में अग्रवाल ने अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म का लिंक भी अटैच किया है।

ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म ओयो अपनी पेरेंट कंपनी Oravel Stays नाम बदलना चाहती है। कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने नए नाम के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है, जब ओयो अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है और प्रीमियम सेगमेंट में और पेशकश करने की योजना बना रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वालों से पता चला है कि इस बात की काफी संभावना है कि इस प्रक्रिया के दौरान चुना गया नाम उस प्रीमियम होटल ऐप का नाम हो सकता है, जिसे ओयो निकट भविष्य में पेश करने की योजना बना रही है।

ओयो अपने प्रीमियम होटल और मिड-मार्केट से लेकर प्रीमियम कंपनी-सेवा वाले होटल के लिए अलग ऐप पेश करने की सोच रही है। इस सेगमेंट में भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी तेज वृद्धि देखी गई है। अग्रवाल ने पेरेंट कंपनी के लिए नए नाम के सुझाव मांगने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया।

उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'हम ओयो के पीछे के कॉरपोरेट ब्रांड का नाम बदल रहे हैं। होटल चेन का नहीं, किसी कंज्यूमर प्रोडक्ट का नहीं- बल्कि अर्बन इनोवेशन और आधुनिक जीवन के ग्लोबल इकोसिस्टम को शक्ति प्रदान करने वाली पेरेंट कंपनी का। हमारा मानना ​​है कि अब वक्त आ गया है कि दुनिया को एक नए तरह का ग्लोबल ब्रांड मिले-जो भारत में पैदा हुआ हो, लेकिन दुनिया के लिए बनाया गया हो।'


3 लाख रुपये के प्राइज के साथ रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, 'हम चाहते हैं कि यह नाम उस समुदाय से आए, जिसने इसे बनाने में मदद की।हम ब्रांड थिंकर्स, क्रिएटिव लोगों, उद्यमियों और जिज्ञासु दिमागों को इस नई पहचान को बनाने में मदद करने के लिए इनवाइट कर रहे हैं- एक ऐसी पहचान जो हमारे विकास को दर्शाती हो, और आगे बढ़ने के लिए दरवाजे खोलती हो।' विनर के लिए 3 लाख रुपये के प्राइज की घोषणा की गई है। साथ ही उसे रितेश अग्रवाल से मिलने का मौका भी मिलेगा। अपनी पोस्ट में अग्रवाल ने अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म का लिंक भी अटैच किया है।

Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट में क्यों निकाले गए 6000 कर्मचारी, CEO सत्या नडेला ने बताई वजह

कैसा होना चाहिए नाम

पेरेंट कंपनी का नया नाम कैसा होना चाहिए, इस बारे में भी अग्रवाल ने जानकारी दी है...

• एक बोल्ड, एक शब्द का कॉरपोरेट नाम

• फील में ग्लोबल, किसी एक संस्कृति या भाषा से बंधा हुआ न हो

• टेक-फॉरवर्ड, शार्प, लेकिन मानवीय और यादगार भी

• हॉस्पिटैलिटी से परे ग्रो करने के लिए पर्याप्त व्यापक

• हो सके तो एक .com डोमेन उपलब्धता वाला

• एक वास्तविक शब्द या कुछ बिल्कुल नया हो सकता है

OYO IPO पर क्या है अपडेट

इससे पहले खबर आई थी कि ओयो की ओर से चुने गए 5 इनवेस्टमेंट बैंक इस साल जून में कंपनी के प्रमुख शेयरहोल्डर सॉफ्टबैंक से मिलने वाले हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इन बैंकों में ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल के साथ-साथ सिटी बैंक, गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज शामिल हैं। मीटिंग सॉफ्टबैंक के लंदन स्थित ग्रोसवेनर स्ट्रीट ऑफिस में होने वाली है। 5 बैंक, सॉफ्टबैंक के सुमेर जुनेजा के सामने ओयो के IPO से जुड़ी रणनीति पेश करेंगे। ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल और उनकी सीनियर लीडरशिप टीम भी इसमें शामिल होगी।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 30, 2025 3:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।