Credit Cards

OpenAI के Sam Altman मामले में नया अपडेट, निकाले जाने से पहले चिप वेंचर के लिए मांगे अरबों डॉलर

OpenAI के बोर्ड ने 17 नवंबर को को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को अचानक से नौकरी से निकाल दिया। OpenAI का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएंगे। ऑल्टमैन को हटाने के फैसले पर OpenAI के बोर्ड को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। Open AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है

अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
ऑल्टमैन की फंड जुटाने की कोशिशें उस वक्त हुईं, जो OpenAI के लिए बेहद महत्वपूर्ण था।

OpenAI के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि OpenAI से बर्खास्तगी से कुछ सप्ताह पहले सैम ऑल्टमैन एक नए चिप वेंचर के लिए दुनिया के कुछ सबसे बड़े निवेशकों से अरबों डॉलर जुटाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा गया है कि ऑल्टमैन, Tigris कोड नेम वाले प्रोजेक्ट के लिए फंड जुटाने के लिए मिडिल ईस्ट की यात्रा कर रहे थे। उन्होंने एक AI-फोस्ड चिप कंपनी बनाने का प्लान किया था, सेमीकंडक्टर का उत्पादन करे और Nvidia Corp. को टक्कर दे।

वर्तमान में AI टास्क्स के लिए बाजार में Nvidia Corp. का दबदबा है। ऑल्टमैन का चिप वेंचर अभी तक नहीं बना है और निवेशकों के साथ बातचीत शुरुआती चरण में है। ऑल्टमैन एक AI-फोकस्ड हार्डवेयर डिवाइस के लिए फंड जुटाने पर भी विचार कर रहे हैं, जिसे वह Apple Inc. के पूर्व डिजाइन प्रमुख जॉनी इवे के साथ मिलकर विकसित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऑल्टमैन ने इन वेंचर्स के बारे में सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड, मुबाडाला इनवेस्टमेंट कंपनी और अन्य के साथ बातचीत की है और इन नई कंपनियों के लिए दसियों अरब डॉलर की मांग की है।

OpenAI के लिए महत्वपूर्ण मौके पर सैम की फंडरेजिंग कोशिशें


ऑल्टमैन की फंड जुटाने की कोशिशें उस वक्त हुईं, जो OpenAI के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। OpenAI, थ्राइव कैपिटल के नेतृत्व में एक टेंडर ऑफर को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही है, जो कर्मचारियों को 86 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर अपने शेयर बेचने की अनुमति देगा। एक व्यक्ति के मुताबिक, सॉफ्टबैंक और अन्य के इस सौदे का हिस्सा बनने की उम्मीद थी, लेकिन बाद की तारीख में उन्हें इसी तरह के सौदे के लिए वेटलिस्ट में डाल दिया गया। कहा जा रहा है कि अंतरिम रूप से ऑल्टमैन ने निवेशकों से उनके नए वेंचर्स पर विचार करने का आग्रह किया।

पहले निकाला, अब वापस लाने का दबाव

OpenAI के बोर्ड ने 17 नवंबर को को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को अचानक से नौकरी से निकाल दिया। OpenAI का कहना है कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है कि वह उसे आगे लेकर जा पाएंगे। ऑल्टमैन को गूगल मीट पर पद छोड़ने को कहा गया। उनकी जगह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ बनाया गया है। ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के कुछ ही घंटों के अंदर तीन सीनियर OpenAI रिसर्चर- जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने कथित तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। Open AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Cipla को अमेरिकी दवा नियामक ने दी चेतावनी, ये है पूरा मामला

ऑल्टमैन को हटाने के फैसले पर OpenAI के बोर्ड को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। OpenAI के निवेशक, सैम ऑल्टमैन को सीईओ और डायरेक्टर के पद से हटाने के फैसले को पलटने के लिए कंपनी के बोर्ड पर दबाव डाल रहे हैं। थ्राइव ग्लोबल सहित कुछ निवेशक OpenAI की सबसे बड़ी शेयरधारक माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।