HDFC Bank : शशिधर जगदीशन एक बार फिर MD & CEO नियुक्त , RBI ने दी मंजूरी

RBI ने पहली बार 27 अक्टूबर 2020 से तीन साल की अवधि के लिए एचडीएफसी बैंक के सीईओ के रूप में जगदीशन की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। तब उन्होंने आदित्य पुरी से कार्यभार संभाला था। जगदीशन 1996 में फाइनेंस डिपार्टमेंट में मैनेजर के रूप में बैंक ज्वाइन किया था

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
शशिधर जगदीशन को एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।

HDFC Bank : शशिधर जगदीशन को एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगले तीन सालों के लिए उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। बैंक ने आज 19 सितंबर को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि यह नियुक्ति 27 अक्टूबर 2023 से 26 अक्टूबर 2026 तक तीन साल की अवधि के लिए है। इसमें कहा गया है कि नियुक्ति को प्रभावी बनाने के लिए बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक सही समय पर बुलाई जाएगी।

कैसा रहा है जगदीशन का सफर

आरबीआई ने पहली बार 27 अक्टूबर 2020 से तीन साल की अवधि के लिए एचडीएफसी बैंक के सीईओ के रूप में जगदीशन की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। तब उन्होंने आदित्य पुरी से कार्यभार संभाला था। जगदीशन 1996 में फाइनेंस डिपार्टमेंट में मैनेजर के रूप में बैंक ज्वाइन किया था। साल 1999 में वे बिजनेस हेड-फाइनेंस बने और बाद में 2008 में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त हुए।


2022-2023 में 10.5 करोड़ का एनुअल पैकेज

बैंक के MD और CEO के रूप में नियुक्ति से पहले जगदीशन वित्त, मानव संसाधन, कानूनी और सचिव, प्रशासन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के कामकाज की देखरेख करने के अलावा बैंक के ग्रुप हेड थे। बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जगदीशन ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 10.5 करोड़ रुपये का एनुअल पैकेज लिया। FY22 में जगदीशन ने 6.51 करोड़ रुपये का वार्षिक वेतन अर्जित किया था।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Sep 19, 2023 6:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।