एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज ने सलिला पांडे को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से दो साल के लिए प्रभावी होगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2025 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अभिजीत चटर्जी के रिटायरमेंट के बाद सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर सलिला पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से 2 साल के लिए लागू होगी।'
