IDBI Bank में स्ट्रैटेजिक सेल का रास्ता साफ, LIC को SEBI से मिला पब्लिक शेयरहोल्डर का दर्जा

SEBI ने LIC को IDBI Bank में पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में री-क्लासिफिकेशन की मंजूरी दी। अब LIC की भूमिका फाइनेंशियल इन्वेस्टर तक सीमित होगी। सरकार और LIC मिलकर बैंक में 60% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 7:12 PM
Story continues below Advertisement
IDBI बैंक के शेयर शुक्रवार को 2.75% की गिरावट के साथ 94.90 रुपये पर बंद हुए।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को मार्केट रेगुलेटर SEBI से IDBI Bank में पब्लिक शेयरहोल्डर के रूप में री-क्लासिफिकेशन की मंजूरी मिल गई है। LIC ने यह जानकारी रविवार (24 अगस्त) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इस फैसले से बैंक में स्ट्रैटेजिक हिस्सेदारी बिक्री का रास्ता साफ हो गया है।

अब तक प्रमोटर शेयरहोल्डर थी LIC

LIC को 2019 में IDBI Bank पर नियंत्रण लेने के बाद प्रमोटर शेयरहोल्डर का दर्जा मिला था। इस हैसियत से LIC को बोर्ड में प्रतिनिधित्व और बैंक के संचालन में रणनीतिक अधिकार हासिल थे। लेकिन री-क्लासिफिकेशन के बाद LIC की भूमिका अब केवल एक फाइनेंशियल इन्वेस्टर तक सीमित हो जाएगी।


LIC को शर्तों के साथ मिली है मंजूरी

SEBI ने LIC पब्लिक शेयरहोल्डर की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ मिली है।

  • LIC बैंक पर कोई नियंत्रण नहीं रखेगा।
  • बोर्ड में उसका प्रतिनिधित्व नहीं होगा।
  • वोटिंग अधिकार 10% तक सीमित रहेंगे।

इसके अलावा LIC को अगले दो वर्षों में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 15% या उससे कम करनी होगी। यह अभी 45% से ज्यादा है।

बैंक में 60% हिस्सेदारी बेचने की योजना

सरकार और LIC के पास IDBI Bank में क्रमशः 45.48% और 49.24% हिस्सेदारी है। दोनों मिलकर बैंक में 60.7% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। इस बिक्री प्रक्रिया की घोषणा पहली बार 2022 में की गई थी। सरकार ने ड्यू डिलिजेंस पूरा कर लिया है और अक्टूबर से दिसंबर के बीच फाइनेंशियल बिड इनवाइट करने की योजना है। संभावित खरीदारों में दुबई का एमिरेट्स एनबीडी और कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स शामिल हैं।

विनिवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि इस बिक्री को मौजूदा वित्त वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है।

IDBI Bank के शेयरों का हाल

IDBI बैंक के शेयर शुक्रवार को 2.75% की गिरावट के साथ 94.90 रुपये पर बंद हुए। यह स्टॉक 1 महीने में 1.91% नीच आया है। हालांकि, बैंक के शेयर इस साल अब तक लगभग 25% की मजबूती दिखा चुके हैं। IDBI बैंक का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार 25 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 24, 2025 7:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।