Credit Cards

SEBI करेगा 7 कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी, निवेशकों का पैसा वसूलने के लिए होगी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में फैली नीलामी वाली इन 17 प्रॉपर्टीज में भूखंड, मंजिला इमारतें, फ्लैट और कमर्शियल जगहें शामिल हैं। सेबी ने बोलीदाताओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रॉपर्टीज की नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। इन प्रॉपर्टीज के लिए कुल रिजर्स प्राइस 51 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 7:51 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) निवेशकों का पैसा रिकवर करने के लिए सात बिजनेस ग्रुप की 17 प्रॉपर्टीज की नीलामी करने की तैयारी में है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) निवेशकों का पैसा रिकवर करने के लिए सात बिजनेस ग्रुप की 17 प्रॉपर्टीज की नीलामी करने की तैयारी में है। यह नीलामी 28 जून को 51 करोड़ रुपये की कुल रिजर्व प्राइस के लिए की जाएगी। इन कंपनियों में MPS ग्रुप, टावर इन्फोटेक और Vibgyor ग्रुप शामिल हैं। सेबी ने नोटिस में कहा है कि इनके अलावा रेगुलेटर प्रयाग ग्रुप, मल्टीपर्पज BIOS इंडिया ग्रुप, वारिस फाइनेंस इंटरनेशनल ग्रुप और पायलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की संपत्तियों को भी नीलामी के लिए रखेगा।

पश्चिम बंगाल में फैली नीलामी वाली इन 17 प्रॉपर्टीज में भूखंड, मंजिला इमारतें, फ्लैट और कमर्शियल जगहें शामिल हैं। सेबी ने बोलीदाताओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रॉपर्टीज की नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन माध्यम से होगी। इन प्रॉपर्टीज के लिए कुल रिजर्स प्राइस 51 करोड़ रुपये है।

नीलामी वाली प्रॉपर्टीज में से पांच MPS ग्रुप की, चार Vibgyor की, तीन पायलन ग्रुप ऑफ कंपनीज की, दो टावर इन्फोटेक की और एक-एक मल्टीपर्पज BIOS, प्रयाग ग्रुप और वारिस फाइनेंस की हैं। इन कंपनियों ने रेगुलेटरी नियमों का पालन किए बिना निवेशकों से फंड जुटाया था, जिसके बाद सेबी ने कार्रवाई की है।


इससे पहले सेबी ने निवेशकों का पैसा ब्याज समेत लौटाने के निर्देश का पालन नहीं करने के बाद उनकी कुछ संपत्तियों को कुर्क कर लिया था। इन मामलों में मार्केट रेगुलेटर ने डीमैट और बैंक खातों को भी कुर्क किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।