Shapoorji Pallonji अक्टूबर के अंत तक बॉन्डहोल्डर्स को कर सकता है ब्याज का भुगतान, Afcons IPO अगले हफ्ते खुलने की उम्मीद

Shapoorji Pallonji ग्रुप ने सितंबर में बॉन्डहोल्डर्स से ब्याज भुगतान को तीन महीने के लिए 31 दिसंबर तक टालने की मंजूरी हासिल की थी। यह ब्याज 14300 करोड़ रुपये के NCD पर बकाया है, जिसकी बिक्री पिछले साल 31 दिसंबर को की गई थी। ब्याज की रकम का भुगतान 30 सितंबर को किया जाना था

अपडेटेड Oct 16, 2024 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप अक्टूबर के अंत तक अपने बॉन्डहोल्डर्स को 1800 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान कर सकता है।

शापूरजी पालोनजी (SP) ग्रुप अक्टूबर के अंत तक अपने बॉन्डहोल्डर्स को 1800 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान कर सकता है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोपालपुर पोर्ट में हिस्सेदारी की बिक्री पूरी होने और अगले हफ्ते एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO के लॉन्च होने के बाद यह कदम उठाया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ आने वाले हफ्ते के मध्य में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी को इस आईपीओ पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

Afcons IPO के बाद 30 अक्टूबर को किया जा सकता है ब्याज का भुगतान

एक सूत्र ने कहा, "अदाणी को गोपालपुर पोर्ट की बिक्री पूरी हो गई है और अगले हफ्ते एफकॉन्स आईपीओ लॉन्च होने वाला है। आईपीओ की पूरी प्रक्रिया महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। SP ग्रुप 30 अक्टूबर को NCD पर ब्याज का भुगतान करने की योजना बना रहा है, बशर्ते एफकॉन्स आईपीओ के बंद होने में कोई मामूली देरी न हो।" SP ग्रुप और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के समय तक मनीकंट्रोल के सवालों का जवाब नहीं दिया है।


ग्रुप ने सितंबर में बॉन्डहोल्डर्स से ब्याज भुगतान को तीन महीने के लिए 31 दिसंबर तक टालने की मंजूरी हासिल की थी। यह ब्याज 14300 करोड़ रुपये के NCD पर बकाया है, जिसकी बिक्री पिछले साल 31 दिसंबर को की गई थी। ब्याज की रकम का भुगतान 30 सितंबर को किया जाना था। भुगतान की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध इसलिए जरूरी हो गया था, क्योंकि ग्रुप की कुछ संपत्तियों की बिक्री मसलन गोपालपुर पोर्ट की बिक्री और ग्रुप कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चरिंग के IPO में अनुमान से ज्यादा समय लग रहा था।

सितंबर में एक नोटिस में SP ग्रुप ने लेंडर्स को सूचित किया कि जनवरी में JSW ग्रुप को धर्मतर पोर्ट और अदाणी ग्रुप को गोपालपुर स्टेक की बिक्री से 250 करोड़ रुपये और 850 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो 1500 करोड़ रुपये की उम्मीद से कम है। गोपालपुर पोर्ट की बिक्री 11 अक्टूबर पूरी हो गई। इस कमी के चलते ग्रुप की अपनी ऋण देनदारियों को पूरा करने की योजनाओं में एफकॉन्स आईपीओ की अहमियत बढ़ गई।

अगले हफ्ते खुल सकता है Afcons का IPO

सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि प्रस्तावित आईपीओ अगले हफ्ते के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। मनीकंट्रोल ने 7 अक्टूबर की रिपोर्ट में बताया था कि मजबूत मांग के चलते एसपी ग्रुप ने पहले ही आईपीओ प्लान को 7000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8400 करोड़ रुपये कर दिया है। आईपीओ में अब 3500-4000 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ राउंड के माध्यम से शेयरों की सेकेंडरी सेल शामिल होगी, जिससे आईपीओ साइज लगभग 4000-4500 करोड़ रुपये तक कम हो जाएगा।

रिवाइज्ड आईपीओ प्लान के तहत एसपी ग्रुप अब एफकॉन्स में अपने शेयर बेचकर 7150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है, जबकि पहले 5750 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना थी। एफकॉन्स से मिलने वाले बढ़े हुए फंड से ग्रुप के कर्ज संबंधी मुद्दों सुलझाने में मदद मिलेगी। एफकॉन्स अपनी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए आईपीओ से 1250 करोड़ रुपये जुटाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 16, 2024 6:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।