Indian Bank : पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने शिव बजरंग सिंह को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) नियुक्त किया है। बैंक ने आज मंगलवार को बताया कि सिंह ने तत्काल प्रभाव से पदभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति 9 अक्टूबर से ही प्रभावित हो गई है। सिंह के पास एमबीए की डिग्री है। इंडियन बैंक के शेयरों में आज 10 अक्टूबर को 1.53 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 409.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
चेन्नई मुख्यालय वाले इंडियन बैंक ने बयान में कहा कि नई जिम्मेदारी संभालने से पहले सिंह बैंक ऑफ इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने भारत और विदेशों दोनों में सर्विस की थी। वह बैंक के लुधियाना और रायगढ़ जोन के जोनल मैनेजर और आर्यावर्त बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) के चेयरमैन थे।
वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं। एक बयान के अनुसार उन्होंने IIM में एग्जीक्यूटिव लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम पूरा कर लिया है। अपने करियर में सिंह ने बैंकिंग के कई पहलुओं में योगदान दिया है, जिसमें बिजनेस प्रोसेस री-इंजीनियरिंग, सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग, शाखा बैंकिंग और ट्रेजरी शामिल हैं।