SpiceJet News: स्पाइसजेट को आज बड़ी राहत मिली है। विमान नियामक DGCA ने आज इस पर से अपनी अतिरिक्त निगरानी हटाने का ऐलान किया है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मंगलवार 25 जुलाई को जानकारी दी कि इसने स्पाइसजेट को अपनी अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है। इस व्यवस्था के तहत विमान कंपनी के 23 विमानों की जांच की गई थी और डीजीसीए की टीमों ने 95 ऑब्जर्वेशन किए थे। स्पाइसजेट के बोईंग 737 और क्यू400 को लेकर 11 स्थानों पर 51 स्पॉट टेक किए गए। इसके बाद ही डीजीसीए ने स्पाइसजेट को यह राहत दी है। DGCA के अधिकारियों का कहना है कि इसके दिशा-निर्देशों के मुताबिक कंपनी ने जरूरी कदम उठाए और मेंटेनेंस किया, जिसके चलते इसे राहत मिली है।
कब शुरू हुई थी अतिरिक्त निगरानी
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 11 जुलाई को जानकारी दी कि स्पाइसजेट पिछले तीन हफ्ते से अधिक समय से अतिरिक्त निगरानी में थी। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि वित्तीय दिक्कतों के चलते उड़ानों और सेफ्टी पर असर न दिखे। बता दें कि कंपनी कुछ महीनों से वित्तीय दबावों से जूझ रही है। विमान किराए पर देने वाले कई लेसर स्पाइसजेट को पट्टे पर दिए गए विमानों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। हालांकि इनमें से कुछ मामलों का एयरलाइन ने निपटारा कर लिया।
पिछले साल भी हुई थी अतिरिक्त निगरानी
स्पाइसजेट पहली बार डीजीसीए की अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था में नहीं आई। पिछले साल भी सेफ्टी से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद डीजीसीए ने इसे आठ हफ्ते के लिए इस व्यवस्था में डाल दिया था। अतिरिक्त सर्विलांस के तहत डीजीसीए कंपनी के विमानों की जांच करती है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करती है कि उड़ाने प्रभावित न हों और सेफ्टी से जुड़ा कोई मसला न हो। डीजीसीए ने पिछले साल स्पाइसजेट को 30 अक्टूबर को राहत दी थी।
रॉकेट की स्पीड से भागने लगे SpiceJet के शेयर
डीजीसीए ने स्पाइसजेट को जो राहत दी है, उसने शेयरों के लिए टॉनिक का काम किया। इसके शेयरों की जमकर खरीदारी होने लगी। इसके चलते शेयर बीएसई पर 4.90 फीसदी के उछाल के साथ 31 रुपये (SpiceJet Share Price) पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में यह 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 29.87 रुपये पर बंद हुआ है।