Byju's News: देश की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) में अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसने अधिकतर एंप्लॉयीज के पीएफ का पैसा नहीं दिया है। यह स्थिति तब है जब पिछले महीने एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने पीएफ कांट्रिब्यूशन में अनियमितताओं के चलते इसे अपने रडार पर लिया था। कंपनी ने जून महीने के लिए अब तक सिर्फ 738 एंप्लॉयीज के पीएफ का कांट्रिब्यूशन किया है जबकि उसके पहले के महीने में 25 हजार एंप्लॉयीज का पीएफ जमा किया गया था। इसकी जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। इस मामले में बायजूज और ईपीएफओ को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है।
15 जुलाई तक जमा करने की कही थी बात
पिछले महीने खुलासा हुआ था कि बायजूज ने पिछले साल अक्टूबर से ही लगभग सभी एंप्लॉयीज के पीएफ खाते में अपना हिस्सा नहीं जमा किया है। हालांकि कंपनी ने एंप्लॉयीज की सैलरी से पीएफ का पैसा काट लिया था। इस मामले में जब ईपीएफओ ने जांच शुरू की तो बायजूज ने पीएफ कांट्रिब्यूशन करना शुरू कर दिया। बायजूज ने 26 जून को 24,818 एंप्लॉयीज के पीएफ का पैसा जारी कर दिया।
इससे पहले, बायजू ने अप्रैल और मई के लिए पीएफ योगदान नहीं दिया था। वहीं जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए कंपनी ने केवल 10,000-13,000 एंप्लॉयीज के लिए पीएफ कांट्रिब्यूशन किया था। फिर बायजूज ने 27 जून को ईपीएफओ को मेल के जरिए बताया कि मई तक का पूरा पीएफ जमा कर दिया गया है और जून का हिसाब 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। हालांकि अब सामने आ रहा है कि ऐसा नहीं हुआ है।
Byju's में सामान्य नहीं हो पा रही स्थिति
पीएफ पेमेंट्स में देरी कंपनी में कैश फ्लो के दबाव का संकेत हो सकता है। पैसे बचाने के लिए कंपनी छंटनी भी कर चुकी है और अब ऑफिस भी खाली कर रही है। एक दिन पहले यह जानकारी सामने आई थी कि इसने अपने सबसे बड़े ऑफिस को खाली कर दिया है। आधिकारिक रूप से इसने 2 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को कंपनी से निकाल दिया है। ईपीएफओ के आंकड़ों के हिसाब से सितंबर 2022 में इसके पेरोल पर करीब 60 हजार एंप्लॉयीज थे।