Credit Cards

NDTV में हिस्सेदारी के लिए Adani को लेनी होगी टैक्स अधिकारियों से मंजूरी? शेयर बाजारों को दी गई जानकारी से उठे सवाल

एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप के सामने एक और दिक्कत खड़ी हो सकती है

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अडाणी ग्रुप ने कुछ दिनों पहले दिग्गज मीडिया नेटवर्क एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने की अपनी योजना का खुलासा किया था।

एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप के सामने एक और दिक्कत खड़ी हो सकती है। अडाणी ग्रुप (Adani Group) को दिग्गज मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टैक्स अथॉरिटीज से क्लियरेंस की जरूरत पड़ेगी। एनडीटीवी ने आज 31 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

Adani-NDTV Deal: अडानी ग्रुप 17 अक्टूबर को NDTV के लिए ओपन ऑफर लाएगा

यह है टैक्स से जुड़ा मामला


करीब पांच साल पहले वर्ष 2017 में आयकर विभाग ने एनडीटीवी के फाउंडर्स प्रणव रॉय और राधिका रॉय को मीडिया कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने से रोक लगा दिया था। यह रोक उनके टैक्स के रीएसेसमेंट को लेकर लगाया गया था। एनडीटीवी द्वारा शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक टैक्स अथॉरिटीज इसकी भी जांच कर रही है कि जो कर्ज दिया गया था, उससे 175 करोड़ रुपये का अनुमानित कैपिटल गेन हुआ है या नहीं। यह कैपिटल गेन कर्ज को इक्विटी में ट्रांसफर करने पर होगा। एनडीटीवी ने कहा कि अडाणी ग्रुप को टैक्स अथॉरिटीज के पास इन मामलों पर स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए एप्लीकेशन पर साथ आने को कहा गया था।

NDTV के शेयर अडानी ग्रुप को ट्रांसफर करने पर नहीं कोई रोक, SEBI जल्द डील को दे सकती है ग्रीन सिग्नल

एनडीटीवी में हिस्सेदारी का इस प्रकार अडाणी ग्रुप ने किया दावा

देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अडाणी ग्रुप ने कुछ दिनों पहले दिग्गज मीडिया नेटवर्क एनडीटीवी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने की अपनी योजना का खुलासा किया था। अडाणी ने करीब एक दशक पहले एनडीटीवी के फाउंडर्स को 400 करोड़ रुपये का लोन देने वाली कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। यह कर्ज एक वारंट के बदले दिया गया था जिसके तहत लोन देने वाले के किसी भी समय इसे इक्विटी में बदलने का अधिकार दिया गया। पिछले हफ्ते अडाणी ग्रुप ने कहा कि वह इस अधिकार का इस्तेमाल कर लिया है यानी कि अप्रत्यक्ष रूप से एनडीटीवी में अडाणी ग्रुप की हिस्सेदारी हो गई है। हालांकि एनडीटीवी का कहना है कि यह उसकी सहमति के बिना हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।