Starlink launch in India : सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने वाली एलॉन मस्क की कंपनी Starlink की जल्द ही भारत में एंट्री हो सकती है। कंपनी को इस हफ्ते भारत सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। रेगुलेटरी से जुड़ी दिक्कतों के दूर होने के बाद अब कंपनी भारत में ऑपरेशन शुरू करने के लिए जल्द ही लाइसेंस पाने के लिए तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की सेवाओं से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
कंपनी ने डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड को अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न स्पष्ट कर दिया है। इसके बाद अब स्टारलिंक को जल्द ही भारत सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। दूरसंचार विभाग (DoT) जल्द ही स्टारलिंक को एक आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी कर सकता है। स्टारलिंक ने 2022 में ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट सर्विसेज (GMPCS) लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इसके साथ, यह Jio सैटेलाइट कम्युनिकेशंस और वनवेब के बाद यह लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन जाएगी।
Starlink launch in India : कितनी होगी स्पीड
स्टारलिंक यूजर्स को आमतौर पर 25 और 220 Mbps के बीच डाउनलोड स्पीड मिलती है। ज्यादातर यूजर्स 100 Mbps से अधिक की स्पीड का अनुभव करते हैं। इसकी वेबसाइट के अनुसार, अपलोड स्पीड आमतौर पर 5 और 20Mbps के बीच होती है। ये टेक्नोलॉजी उन ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो दूर दराज के इलाकों में रहते हैं। जहां ट्रेडिशनल इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे टॉवर और ऑप्टिकल फाइबर के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता है।
सैटेलाइट कम्युनिकेशन का एक बड़ा फायदा यह है कि ट्रेडिशनल नेटवर्क की तुलना में इंस्टॉलेशन और डिप्लॉयमेंट फास्ट और सरल है। स्टारलिंक ने सुझाव दिया है कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्शन खास तौर पर स्कूलों और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए फायदेमंद हैं। कंपनी शुरुआत में ग्राहकों को सीधे इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने पर विचार कर सकती है, लेकिन एंटरप्राइज सेगमेंट पर भी विचार कर सकती है। उम्मीद है कि वनवेब बी2बी सेगमेंट पर अधिक फोकस करेगा।
Starlink launch in India : कितनी होगी कीमत?
फिलहाल स्टारलिंक सर्विस की कीमत भारत में कितनी होगी ये साफ नहीं है। लेकिन, कंपनी के फॉर्मर इंडिया हेड के मुताबिक पहले साल की कीमत 1,58,000 रुपये हो सकती है। वहीं, 30 फीसदी टैक्स सहित सर्विस कॉस्ट दूसरे साल से 1,15,000 रुपये होगी। स्टारलिंक के इक्विपमेंट को एक-बार ही खरीदना होगा। यूजर इक्विपमेंट के लिए बेस प्राइस 37,400 रुपये हो सकती है। वहीं, सर्विस के लिए मंथली प्राइस 7,425 रुपये संभव है।