भारतपे (BharatPe) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्ट अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कुछ दिनों पहले ही अपना तीसरा वेंचर लॉन्च किया था। अशनीर ने अब बताया कि उनके क्रिकपे (CrickPe) ऐप को सिर्फ 10 दिन में ही 10 लाख से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि CrickPe एक फैंटसी स्पोर्ट्स ऐप है, जो यूजर्स को वर्चुअल तरीके से अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की टीम बनाने और दूसरे यूजर्स की तरफ से बनाई गई ऐसे ही टीमों के खिलाफ मुकाबला करने का इजाजत देता है। यूजर्स अपने टीम के प्रदर्शन के आधार पर ईनाम भी जीत सकते हैं।
अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट में बताया कि लोग पिछले 20 दिनों में CrickPe ऐप से करीब 7.5 करोड़ रुपये ईनाम में जीत चुके हैं। वहीं क्रिकेटरों को करीब 60 लाख रुपये की कमाई हुई है।
अशनीर ग्रोवर ने साल 2022 में थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाई थी, जो क्रिकपे (CrickPe) की मूल कंपनी है। अशनीर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और असीम घावरी के साथ मिलकर क्रिकपे पर काम शुरू किया था और ये दोनों कंपनी के को-फाउंडर्स भी हैं।
CrickPe का बाजार में मुकाबला ड्रीमइलेवन (Dream11), मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) और माय11सर्किल (My11Circle) जैसे ऐप से है। हालांकि बाकी कंपनियां जहां रमी जैसे अन्य खेल भी ऑफर करती हैं। वहीं अशनीर ग्रोवर का क्रिकपे सिर्फ क्रिकेट पर फोकस करता है।
अशनीर ग्रोवर के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-
IPL से ठीक पहले लॉन्च हुआ अशनीर ग्रोवर का यह ऐप
अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने इस ऐप को IPL शुरू होने से लगभग एक हफ्ते पहले मार्केट में लॉन्च किया है। अशनीर ने 23 मार्च को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में ऐलान किया था। इस ऐप का यूज 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले यूजर्स कर पाएंगे। यूजर्स इस ऐप के जरिए प्लेयर्स के साथ अपनी एक वर्चुअल या फिर डिजिटल टीम बना सकते हैं और असल में चल रहे मैच में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर नकद इनाम भी जीत सकते हैं। हालांकि इस ऐप में चल रहे कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए आपको चार्ज भी देना होगा। इसके अलावा यूजर्स अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट ग्रुप भी बना सकते हैं।
अपने फेवरेट क्रिकेटर को भी पैसा भेज सकते हैं यूजर्स
क्रिकपे (CrickPe) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर को पैसा भी भेज सकते हैं। फैंस हर साल अपने फेवरेट क्रिकेटर को 100 रुपये से लेकर 100,000 रुपये तक भेज सकते हैं। हालांकि क्रिकपे ने जानकारी देते हुए कहा है कि वे क्रिकेटरों के एजेंट के तौर पर काम नहीं कर रहे हैं और उनकी ओर से फंड कलेक्ट करने के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं हुआ है।