मुश्किलों के दौर से गुजर रही देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) को बड़ी राहत मिली है। बायजूज और उसके 85 प्रतिशत से अधिक लेंडर्स 3 अगस्त से पहले टर्म लोन की शर्तों में बदलाव को पूरा करने की दिशा में काम करने के लिए सहमत हुए हैं। बायजूज ने एक बयान में कहा, "टर्म लोन लेंडर्स की स्टीयरिंग कंपनी ने आज ऐलान किया कि वह और बायजूज 3 अगस्त से पहले टर्म लोन संसोधन पर हस्ताक्षर करने की दिशा में सहयोग के लिए सहमत हुए हैं। इस स्टीयरिंग कमेटी के पास बायजूज के कुल 1.2 अरब टर्म लोन का करीब 85 फीसदी मालिकाना हक है।"