Credit Cards

Stock Market: शेयर बाजार में निवेशकों का 16,000 करोड़ रुपये डूबा, लगातार दूसरे दिन घटी संपत्ति

Share Market Update: कई बड़ी कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहने के चलते सोमवार 24 जुलाई को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 305 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,650 के पास बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट FMCG, एनर्जी, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों का शेयर बाजार में आज करीब 16,000 करोड़ रुपया डूब गया।

अपडेटेड Jul 24, 2023 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 301.93 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: कई बड़ी कंपनियों के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहने के चलते सोमवार 24 जुलाई को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 305 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,650 के पास बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट FMCG, एनर्जी, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिलि। वहीं दूसरी ओर यूटिलिटीज और कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट बंद हुए। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 21,000 करोड़ रुपये डूब गए।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 299.48 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 66,384.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 78.55 अंक या 0.40 फीसदी टूटकर 19,666.45 के स्तर पर आ गया।

निवेशकों के 16 हजार करोड़ रुपये डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 जुलाई को घटकर 301.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 21 जुलाई को 302.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 16 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 16 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.94 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), पावर ग्रिड (Power Grid), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 1.14% से लेकर 1.56% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Canara Bank Q1 results: नेट प्रॉफिट 74.8% बढ़कर 3535 करोड़ रुपए पर रहा, एसेट क्वालिटी में सुधार

सेंसेक्स के 5 सबसे अधिक गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी आईटीसी (ITC) के शेयरों में सबसे अधिक 4.15% की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर भी आज लाल निशान में बंद हुए और इनमें करीब 1.24% से लेकर 3.91% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

1,921 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,855 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,775 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,921 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 159 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 268 शेयरों में आज कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगा। वहीं 274 शेयर अपनी लोअर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए।

sensextrade

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।