Canara Bank Q1 results: नेट प्रॉफिट 74.8% बढ़कर 3535 करोड़ रुपए पर रहा, एसेट क्वालिटी में सुधार

Canara Bank Q1: 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 27.7 फीसदी बढ़कर 8665.7 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 8,489.6 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान लगाया गया था। तिमाही दर तिमाही आधार पर केनरा बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.07 फीसदी के मुकाबले 3.05 फीसदी पर रही है

अपडेटेड Jul 24, 2023 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर केनरा बैंक की प्रॉविजनिंग 3690.1 करोड़ रुपए से घटकर 2718.9 करोड़ रुपए पर रही है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Canara Bank Q1: केनरा बैंक (Canara Bank) ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 74.8 फीसदी बढ़कर 3534.8 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक को 2022 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जबकि CNBC-TV18 के पोल में बैंक को 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में 3256.2 करोड़ रुपए का मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया था।

    ब्याज से होने वाली कमाई बढ़ी

    30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 27.7 फीसदी बढ़कर 8665.7 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 8,489.6 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान लगाया गया था। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 6784.7 करोड़ रुपए पर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर केनरा बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.07 फीसदी के मुकाबले 3.05 फीसदी पर रही है।


    एसेट क्वालिटी में सुधार

    30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में केनरा बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.35 फीसदी से घटकर 5.15 पर रहा है। वहीं, नेट एनपीए पिछली तिमाही के 1.73 फीसदी से घटकर 1.57 फीसदी पर रहा है।

    रुपए में देखें तो पहली तिमाही में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही के 46159.5 करोड़ रुपए से घटकर 45727.4 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि नेट एनपीए पिछली तिमाही के 14349.3 करोड़ रुपए से घटकर 13461.4 करोड़ रुपए पर आ गया है।

    जुलाई सीरीज की निफ्टी मंथली एक्पायरी 20000 के नीचे होने की उम्मीद, चुनिंदा आईटी शेयर लग रहे अच्छे: जय ठक्कर

    बैंक की प्रॉविजनिंग घटी

    30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर केनरा बैंक की प्रॉविजनिंग 3690.1 करोड़ रुपए से घटकर 2718.9 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में केनरा बैंक की प्रॉविजनिंग 3095 करोड़ रुपए पर रही थी।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 24, 2023 2:13 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।