Credit Cards

Byju’s का ऐप गूगल प्ले स्टोर से हुआ गायब, यूजर्स पहले से इंस्टॉल ऐप पर एक्सेस नहीं कर पा रहे कंटेंट

गूगल प्ले स्टोर पर इस वक्त 'थिंक एंड लर्न प्रीमियम' ऐप और 'Byju’s एग्जाम प्रेपरेशन' ऐप दिख रहा है। लेकिन 'थिंक एंड लर्न प्रीमियम' ऐप यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह व्यवधान एमेजॉन वेब सर्विसेज को पेंडिंग पेमेंट के कारण है

अपडेटेड May 23, 2025 पर 10:42 PM
Story continues below Advertisement
Byju’s की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s का एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से गायब हो गया है। वहीं इसकी वेबसाइट बेसिक लैंडिग पेज पर ले जा रही है। इतना ही नहीं जिन यूजर्स ने पहले से ही ऐप इंस्टॉल कर रखा है, वे पेड सब्सक्रिप्शंस या वीडियो कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस वक्त 'थिंक एंड लर्न प्रीमियम' ऐप और 'Byju’s एग्जाम प्रेपरेशन' ऐप दिख रहा है। वहीं एपल के ऐप स्टोर पर BYJU'S - The Learning App शो हो रहा है।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि Byju’s ऐप से जुड़ा यह व्यवधान एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) को पेंडिंग पेमेंट्स के कारण है। Byju’s का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर AWS पावर्ड है। एक सूत्र ने कहा, "AWS को भुगतान में देरी हुई है और इसके चलते कुछ सर्विसेज रोक दी गई हैं। ऐप कंटेंट, वेबसाइट की फंक्शनैलिटी और वीडियो डिलीवरी वर्तमान में डाउन है।"

'थिंक एंड लर्न प्रीमियम' ऐप भी नहीं कर रहा काम


गूगल प्ले स्टोर पर इस वक्त 'थिंक एंड लर्न प्रीमियम' ऐप दिख तो रहा है लेकिन यह यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यूजर्स किसी भी ​लर्निंग कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। Byju’s की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Pixel 7a यूजर्स को Google का बड़ा तोहफा! फ्री में होगा बैटरी रिप्लेसमेंट, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Byju’s पर हैं कुप्रबंधन और कंपनी के पैसे के गलत इस्तेमाल के आरोप

Byju’s कुप्रबंधन और कंपनी के पैसे के कथित तौर पर गलत इस्तेमाल के आरोपों का सामना कर रहा है। हाल ही में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज (AESL) ने Byju’s के साथ जारी कानूनी विवाद में ईवाई पर हितों के टकराव और पेशेवर आचरण के उल्लंघन का आरोप लगाया है। AESL ने ईवाई से कहा है कि वह उसके साथ लेनदेन से जुड़े सभी दस्तावेजों और सूचनाओं का खुलासा करे। Byju’s द्वारा अधिग्रहण के असफल प्रयास के बाद AESL के साथ उसकी व्यापक कानूनी लड़ाई चल रही है। वहीं

AESL का आरोप है कि ऑडिटिंग फर्म Byju’s और AESL दोनों को सलाह दे रही थी, जबकि उसे दोनों कंपनियों के बीच के विवाद और मुकदमेबाजी के बारे में पूरी जानकारी थी। वहीं ईवाई का कहना है, "हम सभी आरोपों का खंडन करते हैं। हम ग्राहक की गोपनीयता और हितों के टकराव के मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं। लिहाजा हम इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।