अगर आप Google Pixel 7a फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Google ने कही कि कुछ Pixel 7a फोन में बैटरी फूलने की समस्या आ रही है। कंपनी ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एक फ्री रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें यूजर्स को बिल्कुल मुफ्त में नई बैटरी दी जा रही है। इस प्रोग्राम की खास बात ये है कि भारत समेत दुनियाभर के Pixel 7a यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।
Google के बताया, "यह कोई बड़ी समस्या नहीं है , जिसमें बताया गया है कि यूजर्स कैसे पता करे की उनका Pixel 7a फोन इस सुविधा के लिए योग्य है या नहीं।"
इन बातों का ध्यान रख कर आप पता कर सकते हैं कि आपके Pixel 7a फोन में बैटरी फूलने की समस्या आ रही है या नहीं। जैसे – फोन हाथ में पकड़ने पर सामान्य से ज्यादा मोटा लग सकता है या उसका बैक कवर हल्का-सा उठा हुआ नजर आ सकता है। कभी-कभी कवर इतना उभर जाता है कि वह डिवाइस से अलग दिखने लगता है और फोन के किनारों पर छोटा-सा गैप या खुलापन साफ दिखाई देता है।
अगर आपको लगता है कि आपके Pixel 7a फोन में बैटरी से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप इसे चेक करवा सकते हैं। Google ने इसके लिए एक ऑनलाइन पेज तैयार किया है, जहां आप अपनी जानकारी भर सकते हैं। इसके बाद Google आपको बताएगा कि आपका फोन इस फ्री रिपेयर प्रोग्राम के लिए योग्य है या नहीं। अगर आप योग्य पाए जाते हैं तो अगला स्टेप फिजिकल जांच का होगा, जिसके लिए आपको किसी अधिकृत सर्विस सेंटर जाना होगा। वहां एक एक्सपर्ट आपके फोन की बैटरी को चेक करेगा और अगर उसमें दिक्कत मिलती है तो Google आपकी बैटरी को बिल्कुल फ्री में बदल देगा। ये सुविधा सिर्फ एक बार के लिए है और इससे आपके फोन की वारंटी बढ़ेगी नहीं।