Byju's के पूर्व एंप्लॉयीज की बढ़ी आफत, फाइनल पेमेंट के लिए बढ़ा इंतजार

Byju's News: बायजूज (Byju's) ने सितंबर से नवंबर के बीच छंटनी होने वाले एंप्लॉयीज के फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में देरी कर दी है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) लिक्विडिटी की दिक्कतों से जूझ रही है और लेंडर्स के साथ इसका लंबे समय से विवाद भी चल रहा है

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
पूर्व-एंप्लॉयीज से जुड़ी देनदारियों को आगे खिसकाने का फैसला Byju's ने ऐसे समय में किया है जब इसने लेंडर्स के बकाए की पूरी राशि को 6 महीने के भीतर चुकाने की बात कही है।

बायजूज (Byju's) ने सितंबर से नवंबर के बीच छंटनी होने वाले एंप्लॉयीज के फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में देरी कर दी है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज लिक्विडिटी की दिक्कतों से जूझ रही है और लेंडर्स के साथ इसका लंबे समय से विवाद भी चल रहा है। बायजूज ने जून में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की थी और इसकी आंच मेंटरिंग, लॉजिस्टिक्स, ट्रेनिंग, सेल्स, पोस्ट-सेल्स और फाइनेंस समेत कई विभागों के करीब 1 हजार एंप्लॉयीज पर पड़ी। कंपनी ने इसे मुनाफा हासिल करने की स्ट्रैटेजी का हिस्सा बताया था।

आगे खिसक गई जून-जुलाई के सैलरी की डेट

छंटनी के समय एंप्लॉयीज से कहा गया था कि उनकी जून और जुलाई महीने की सैलरी को अतिरिक्त भत्ते के साथ फाइनल सेटलमेंट्स में 15 सितंबर तक दे दिया जाएगा। हालांकि 14 सितंबर को कंपनी ने मेल के जरिए इसमें और देरी होने की जानकारी दी। अब कंपनी का कहना है कि एंप्लॉयीज को 17 नवंबर तक पूरा पेमेंट किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए माफी भी मांगी है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह कारोबारी ढांचे में बदलाव के कठिन दौर से गुजर रही है। बायजूज के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी पूर्व-एंप्लॉयीज से जुड़ी अपनी देनदारियों को जल्द से जल्द पूरा करेगी।

Byju's News: 'रेस्टोरेंट' में पैसे छिपाए बायजूज ने, लेंडर्स का बड़ा आरोप


6 महीने के भीतर लोन चुकाने की भी जिम्मेदारी

पूर्व-एंप्लॉयीज से जुड़ी देनदारियों को आगे खिसकाने का फैसला कंपनी ने ऐसे समय में किया है जब इसने लेंडर्स के बकाए की पूरी राशि को 6 महीने के भीतर चुकाने की बात कही है। बायजूज की फंडिंग लंबे समय से बंद है और यह इससे उबरने की कोशिश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने लेंडर्स के सामने एक प्रस्ताव रखा था कि यह 6 महीने में 120 करोड़ डॉलर के टर्म लोन बी को पूरा चुका देगी। इसके तहत अगले तीन महीने में इसका लक्ष्य 30 करोड़ डॉलर चुकाने का है। पैसे जुटाने के लिए कंपनी अपनी सभी अहम संपत्तियों की जांच कर रही है और इसने अपने अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म ग्रेट लर्निंग और बुक रीडिंग प्लेटफॉर्म एपिक के लिए ग्राहक खोज रही है। इनकी बिक्री से कंपनी को करीब 100 करोड़ डॉलर मिल सकते हैं।

अब फंडिंग की बात करें तो मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की फंड जुटाने की योजना ट्रैक पर है और मिडिल-ईस्ट के कुछ सोवरेन वेल्थ फंड ने फंडिंग राउंड में दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा बायजूज अमेरिका की एसेट मैनेजमेंट कंपनी डेविडसन केंपनर से भी बातचीत कर रही है। इसने मई में स्ट्रक्चर्ड डेट के जरिए 25 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया था लेकिन इसने 15 करोड़ डॉलर रोक लिए क्योंकि लेंडर्स के साथ बायजूज की बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई। इस लोन के लिए बायजूज ने अपनी सबसे कीमती संपत्ति आकाश एडुकेशनल सर्विसेज के शेयरों को गिरवी के तौर पर पेश किया था तो इसे बचाने को बायजूज को डेविडसन का लोन चुकाने के लिए फंड जुटाना है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 19, 2023 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।