बायजूज (Byju’s) के कर्मचारियों को इस बात का डर सता रहा है कि उनका PF का पैसा नहीं मिलेगा। लेकिन एंप्लॉयीज का प्रतिनिधि करने वाले EPFO के एक बोर्ड मेंबर रघुनाथन केई ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि PF का पूरा बकाया चुकाया जाएगा। रघुनाथन ने फोन पर मनीकंट्रोल से बात करते हुए कहा, "बायजूज के कर्मचारियों को PF के बकाया रकम की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। उनकी सोशल सिक्योरिटी कस्टोडियन-EPFO कर्मचारियों का पूरा पैसा उन्हें दिलाएगा।"