Credit Cards

Character.AI Layoffs: चैटबॉट स्टार्टअप ने की छंटनी, 5% एंप्लॉयीज की गई नौकरी

इस महीने की शुरुआत में Character.AI ने गूगल के साथ एक समझौता किया था। यह गूगल को Character.AI की लार्ज लैंग्वेज मॉडल टेक्नोलॉजी के लिए एक नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंस प्रदान करता है। Character.AI एंड्रीसेन होरोविट्ज सहित निवेशकों से 19.3 करोड़ डॉलर की वेंचर कैपिटल जुटा चुका है। Google के साथ सौदे के हिस्से के रूप में अब इसे अधिक फंडिंग मिलेगी

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
प्रवक्ता का कहना है कि Character.AI की रिफोकसिंग पर काम हो रहा है।

चैटबॉट स्टार्टअप Character.AI ने अपने कम से कम 5% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। रॉयटर्स के मुताबिक, द इनफॉर्मेशन ने एक सोर्स के हवाले से यह रिपार्ट दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया, उनमें से ज्यादातर स्टार्टअप के लिए मार्केटिंग और रिक्रूटिंग पर काम करते थे। Character.AI के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, "हम कंपनी को फिर से फोकस कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी रोल पर्सनलाइज्ड AI (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस) प्रोडक्ट्स के निर्माण की हमारी नई दिशा के साथ अलाइन हों।"

प्रवक्ता ने नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की संख्या बताए बिना कहा, "नतीजतन, हमने अपने कर्मचारियों की संख्या में थोड़ी कमी की है।" इस महीने की शुरुआत में Character.AI ने गूगल के साथ एक समझौता किया था। यह गूगल को Character.AI की लार्ज लैंग्वेज मॉडल टेक्नोलॉजी के लिए एक नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंस प्रदान करता है।

स्टार्टअप को मिलेगी ज्यादा फंडिंग


स्टार्टअप ने एक ब्लॉग में कहा कि Character.AI को Google के साथ सौदे के हिस्से के रूप में अधिक फंडिंग मिलेगी। हालांकि स्टार्टअप ने राशि का खुलासा नहीं किया। Character.AI ने पहले एंड्रीसेन होरोविट्ज सहित निवेशकों से 19.3 करोड़ डॉलर की वेंचर कैपिटल जुटाई थी। नवंबर में खबर आई थी कि स्टार्टअप गूगल से लाखों डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है।

'फिनटेक स्टार्टअप में 500% की हुई वृद्धि': ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में बोले पीएम मोदी, पढ़ें बड़ी बातें

एक खबर यह भी है कि गोल्डमैन सैक्स में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। सालाना रिव्यू प्रोसेस में इसने 3-4 प्रतिशत एंप्लॉयीज की छुट्टी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि करीब 1300-1800 एंप्लॉयीज की नौकरी जाएगी। वाल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के मुताबिक, छंटनी हाल ही में शुरू हो चुकी है और यह जारी रहेगी। इसका झटका बैंक के कई डिवीजन पर पड़ेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।