ड्रीम स्पोर्ट्स का स्पोर्ट्स कंटेंट प्लेटफॉर्म फैनकोड अपना स्पोर्ट्स मर्चेंडाइज बिजनेस फैनकोड शॉप अक्टूबर से बंद करने जा रहा है। ड्रीम स्पोर्ट्स ने 28 अगस्त को यह जानकारी दी। फैनकोड के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि मर्चेंडाइज बिजनेस को बंद करने का फैसला इस साल जून में लिया गया था। कंपनी अब अपने सभी रिसोर्सेज का इस्तेमाल कोर कंटेंट प्रोडक्ट के लिए करना चाहती है। गौरतलब है कि ड्रीम स्पोर्ट्स ड्रीम11 की भी पेरेंट कंपनी है।
अक्टूबर तक मिले ऑर्डर कंपनी पूरा करेगी
स्पोक्सपर्सन ने कहा, "फैनकोड में हमने स्पोर्ट्स फैंस के लिए चीजें बनाकर हमेशा गौरव अनुभव किया है। इससे हमें उन चीजों पर फोकस करने में मदद मिलेगी जो तेजी से बढ़ रही हैं। हम अपने यूजर्स को भी ज्यादा वैल्यू डिलीवर कर सकेंगे। फैनकोड शॉप अक्टूबर तक चलेगा। तब तक मिले ऑर्डर को हम पूरा करेंगे।" इससे पहले ड्रीम स्पोर्ट्स ने अपने फ्लैगशिप स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 पर सभी पेड कॉन्टेस्ट्स बंद करने का ऐलान किया था। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को अब पूरी तरह से फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन सोशल गेम्स में बदल दिया है।
ऑनलाइन गेमिंग पर रोक के बाद ड्रीम स्पोर्ट्स बदल रही बिजनेस
ड्रीम स्पोर्ट्स को ये फैसले सरकार के ऑलाइन गेमिंग पर रोक के लिए कानून बनाने के बाद लेने पड़े हैं। संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन गेमिंग बिल पर हस्ताक्षर कर दिया है। सरकार का मानना है कि रियल मनी गेमिंग यूजर्स के हित में नहीं है। इसलिए सरकार ने ऐसे सभी ऑनलाइन मनी गेम्स पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया। ऐसे गेम्स में यूजर्स को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट पैसा डिपॉजिट करना पड़ता है। गेम्स में जीत हासिल होने की उम्मीद में यह डिपॉजिट करता है।
2020 में हुई थी फैनकोड की शुरुआत
फैनकोड शॉप की शुरुआत अगस्त 2020 में हुई थी। इस प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स मर्टेंडाइज की बिक्री होती है। इसमें जर्सी, टी-शर्ट्स, हूडीज, एक्सेसरीज, फुटवीयर और होम फर्निंसिंग शामिल हैं। कंपनी ने कई आईपीएल फ्रैंचाइजी, वर्ल्ड कप टीम, आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट्स, इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब और रेसिंग टूर्नामेंट्स से समझौते किए थे। हाल में ड्रीम स्पोर्ट्स के को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा था कि कंपनी अब अपनी पूरी कोशिश इंडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल वाले स्पोर्ट्स से जुड़े मौकों का फायदा उठाने के लिए करना चाहती है। इस स्ट्रेटेजी में फैनकोड की बड़ी भूमिका हो सकती है। इसके 16 करोड़ यूजर्स हैं।
ड्रीम स्पोर्ट्स ने बनाया एआई के इस्तेमाल का बड़ा प्लान
जैन ने कहा, "हमारे पास स्पोर्ट्स कंटेंट, कॉमर्स, फैन इंगेजमेंट, एनालिटिक्स, स्पोर्टस पर्फॉर्मेंस और मर्चेंडाइज हैं। इन सभी पर AI का बड़ा असर पड़ने जा रहा है। हमारे पास 500 इंजीनियर्स हैं, जिनका इस्तेमाल हम इन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए कर सकते हैं। हम एक बार फिर इंडियन स्पोर्ट्स फैंस के लिए इन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करेंगे।"