ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने वाले 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है। अब यह बिल, कानून बन चुका है। इसके बाद ड्रीम स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि इसने अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 पर हर तरह के पेड कॉन्टेस्ट को बंद कर दिया है। कंपनी अब पूरी तरह से फ्री ऑनलाइन सोशल गेम पर शिफ्ट हो गई है।
'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' के जरिए हर तरह के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया गया है। इस बिल को 21 अगस्त को राज्यसभा से मंजूरी मिली। लोकसभा से यह पहले ही पास हो चुका था। नया कानून ऑनलाइन मनी गेम्स पर तो प्रतिबंध लगाता ही है, साथ ही ई-स्पोर्ट्स, एजुकेशनल और सोशल ऑनलाइन गेम्स को भी बढ़ावा देता है।
Dream Sports ने लिंक्डइन पर एक बयान में कहा, "वैसे तो हमारा मानना है कि प्रोग्रेसिव रेगुलेशंस आगे बढ़ने का सही तरीका होते, लेकिन हम कानून का सम्मान करेंगे और 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' का पूरी तरह से पालन करेंगे।" बयान में कहा गया, "जब हमने 18 साल पहले एक स्पोर्ट्स टेक कंपनी के रूप में यह यात्रा शुरू की थी, तब हम अमेरिकी फैंटेसी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के साइज का 1 प्रतिशत भी नहीं थे। ड्रीम11 का फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रोडक्ट पूरे भारत के लिए खेलों को बेहतर बनाने का हमारा तरीका था। इस जुनून, विश्वास और मेड इन इंडिया, भारत के लिए, भारतीयों द्वारा की भावना के साथ, हम दुनिया का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म बन गए।" बयान के अंत में कहा गया, "दूसरी पारी में मिलते हैं।"
ड्रीम स्पोर्ट्स ने ड्रीम पिक्स पर सभी 'पे टू प्ले' कॉन्टेस्ट को रोक दिया है। ड्रीम पिक्स हाल ही में लॉन्च किया गया फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप है, जो यूजर्स को 4-खिलाड़ियों की टीम बनाने और दोनों पारियों में प्रतिस्पर्धा करने की सुविधा देता है। कंपनी के कैजुअल रियल-मनी गेमिंग (आरएमजी) ऐप ड्रीम प्ले ने भी पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए हैं। यह वर्तमान में यूजर्स को ऑनलाइन लूडो का एक फ्री वर्जन खेलने की सुविधा देता है।
2008 में शुरू हुई थी ड्रीम स्पोर्ट्स
हर्ष जैन और भावित शेठ ने 2008 में ड्रीम स्पोर्ट्स को शुरू किया था। इसने नवंबर 2021 में फाल्कन एज, डीएसटी ग्लोबल, डी1 कैपिटल, रेडबर्ड कैपिटल, टाइगर ग्लोबल, टीपीजी और फुटपाथ वेंचर्स के नेतृत्व में 84 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था। उस वक्त कंपनी की वैल्यूएशन 8 अरब डॉलर आंकी गई थी। ड्रीम11 के अलावा, कंपनी के पास स्पोर्ट्स कंटेंट और कॉमर्स प्लेटफॉर्म FanCode, स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म DreamSetGo, मोबाइल गेम डेवलपमेंट यूनिट Dream Game Studios और जैसे ब्रांड और एक ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन है। वित्त वर्ष 2023 में ड्रीम स्पोर्ट्स का ऑपरेशनल रेवेन्यू 66 प्रतिशत बढ़कर 6,384.49 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 3,841 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में ड्रीम11 का बड़ा योगदान है।