सरकार की स्टार्टअप, ग्रामीण उद्यमों के लिए 750 करोड़ रुपये का फंड शुरू करने की तैयारी

इस पहल का मकसद 750 करोड़ रुपये की कैटेगरी-II अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) की स्थापना के जरिए भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर में इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है। बयान में कहा गया कि यह फंड इक्विटी और डेट दोनों तरह का सपोर्ट देगा

अपडेटेड Jul 13, 2024 पर 9:21 PM
Story continues below Advertisement
सरकार स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 750 करोड़ रुपये का फंड शुरू करने की योजना बना रही है।

सरकार स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए 750 करोड़ रुपये का फंड शुरू करने की योजना बना रही है। इसके तहत सरकार 'स्टार्टअप और रूरल एंटरप्राइजेज के लिए एग्री फंड' (AgriSURE) शुरू करने की तैयारी में है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। सरकार ने कहा कि इस फंड के जरिए खास सेक्टर्स में निवेश किया जाएगा और एग्रीकल्चर और इससे जुड़े सेक्टर्स में काम करने वाले स्टार्टअप को डेट अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) के साथ ही डायरेक्ट इक्विटी सपोर्ट भी दिया जाएगा।

इस पहल का मकसद 750 करोड़ रुपये की कैटेगरी-II अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) की स्थापना के जरिए भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर में इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है। बयान में कहा गया कि यह फंड इक्विटी और डेट दोनों तरह का सपोर्ट देगा और खासतौर से एग्रीकल्चर वैल्यू चेन में हाई रिस्क, हाई इंपैक्ट वाली एक्टिविटी को टारगेट करेगा।

यह घोषणा शुक्रवार को मुंबई में नाबार्ड मुख्यालय में की गई। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय संस्थानों, निवेशकों, AIF मैनेजर्स और एग्री स्टार्टअप सहित प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया।


कृषि और किसान कल्याण विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी अजीत कुमार साहू ने इवेंट में इनोवेशन के जरिए एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए फंडिंग को बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे एक ऐसा इकोसिस्टम तंत्र बनाया जा सके जो इनोवेटिव एप्रोच के माध्यम से एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए फंडिंग को बढ़ाए, जिससे छोटे और सीमांत किसानों को लाभ हो।

इवेंट के दौरान नाबार्ड के चेयरमैन शाजी के वी ने टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के माध्यम से कृषि में विकास के अगले स्तर को आगे बढ़ाने के लिए पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सहयोग की जरूरत पर बात की।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 13, 2024 9:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।