Hiring in Flipkart: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में इस साल 5 हजार एंप्लॉयीज और जुड़ेंगे। वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट अपने दो सबसे बड़े दांव-क्विक कॉमर्स और फिनटेक पर दोगुना जोर लगा रही है जिसके लिए ही एंप्लॉयीज की हायरिंग का फैसला किया गया है। इसके अलावा यह एआई में भी बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। कंपनी की हायरिंग योजना का खुलासा 26 मई को कंपनी के टाउनहाल फ्लिप्स्टर कनेक्ट में चीफ एचआर ऑफिसर सीमा नायर ने किया। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।
Flipkart Minutes और Super.money में होगी सबसे अधिक भर्ती
जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट इस साल जितनी भर्ती करने वाली है, उसमें सबसे अधिक कंरनी के हाइपरलोकल डिलीवरी आर्म फ्लिपकार्ट मिनट्स और फिनटेक प्लेटफॉर्म सुपरडॉटमनी (Super.money) में होगी। मिनट्स का लक्ष्य किराना और दूसरी जरूरी चीजों की अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा करना है और इसे लेकर इसकी भिड़ंत ब्लिंकिट (Blinkit), जेप्टो (Zepto) और स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) से होगी। अब सुपरडॉटमनी की बात करें तो फ्लिपकार्ट का जोर इस पर भी है जो क्रेडिट और पेमेंट्स जैसी फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करती है।
AI में रॉकेट की स्पीड से फ्लिपकार्ट बढ़ा रही निवेश
फ्लिपकार्ट आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है जिसके चलते बोर्ड ने निर्देश दिया है कि कैश कम खर्च करें। फ्लिपकार्ट को मंथली कैश बर्न को आधा घटाकर 4 करोड़ डॉलर से 2 करोड़ डॉलर पर लाने को कहा गया है तो सालाना टारगेट 25 करोड़ डॉलर पर फिक्स किया गया है। इन दबावों के बावजूद फ्लिपकार्ट का जोर ग्रोथ पर है। इसने जून तक कस्टमर और ऑर्डर वॉल्यूम में 30 फीसदी की ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। इसे फैशन सेगमेंट से सपोर्ट मिल रहा है जो नए ग्राहकों का करीब 40 फीसदी है। इसके अलावा हाइपरलोकल डिलीवरी और फिनटेक पर भी कंपनी का जोर है। कंपनी तकनीक और एआई पर खूब जोर दे रही है और इस साल एआई में निवेश छह गुना बढ़ाया है।