भारत की स्टार्टअप कंपनियों के फाउंडर्स ने अपने कंज्यूमर्स के लिए 'गूगल फी' (Google Fee) या 'गूगल टैक्स' (Google Tax) लगाने का सुझाव दिया है। प्ले स्टोर में लिस्टेड तकरीबन 10 भारतीय ऐप्स को गूगल (Google) द्वारा डीलिस्ट किए जाने के जवाब में यह प्रस्ताव पेश किया गया है।