Byju's का संकट नहीं हो रहा खत्म, NCLT ने निवेशकों की याचिका पर दिया खंडित फैसला

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु बेंच ने बुधवार, 3 अप्रैल को बायजूज (Buju's) के राइट्स इश्यू और ईजीएम (EGM) के खिलाफ निवेशकों की ओर से दाखिल याचिका पर खंडित फैसला सुनाया। चूंकि फैसला खंडित है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ट्रिब्यूनल के प्रेसिडेंट अब इस याचिका को NCLT के तीसरे सदस्य के पास सुनने के लिए भेजेंगे

अपडेटेड Apr 03, 2024 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
थिंक एंड लर्न में बायजूज के फाउंडर रवींद्रन और उनके परिवार की करीब 26% हिस्सेदारी है

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु बेंच ने बुधवार, 3 अप्रैल को बायजूज (Buju's) के राइट्स इश्यू और ईजीएम (EGM) के खिलाफ निवेशकों की ओर से दाखिल याचिका पर खंडित फैसला सुनाया। चूंकि फैसला खंडित है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ट्रिब्यूनल के प्रेसिडेंट अब इस याचिका को NCLT के तीसरे सदस्य के पास सुनने के लिए भेजेंगे। दो सदस्यीय बेंच में आमतौर पर एक न्यायिक और एक टेक्निकल सदस्य होता है। बता दें कि बायजूज लंबे समय से नकदी संकट जूझ रही है। बायजूज के निवेशकों ने इस याचिका में कंपनी के राइट इश्यू और EGM के जरिए अधिकृत शेयर कैपिटल बढ़ाने के प्रस्ताव पर चिंता जताई थी।

दरअसल बायजूज की पैरेंट कपनी, थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think and Learn Pvt Ltd) ने हाल ही में मौजूदा निवेशकों को राइट इश्यू जारी करके करीब 20 करोड़ डॉलर जुटाने की मंजूरी दी थी। इसके बाद बायजूज ने अधिकृत शेयर कैपिटल को बढ़ाने के लिए 29 मार्च को शेयरधारकों की एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाई थी।

बेंगलुरु की NCLT बेंच ने इससे पहले ईजीएम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हालांकि उसने यह जरूर कहा कि इस EGM में पारित कोई भी प्रस्ताव 4 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई से पहले लागू नहीं किया जा सकता है।


EGM के बाद, बायजूज के 4 निवेशकों ने एनसीएलटी की बेंगलुरु बेंच के सामने कंपनी के खिलाफ उत्पीड़न और मिसमैनजमेंट का मुकदमा दायर किया। याचिका में निवेशक ने कंपनी के फाउंडर्स को फर्म चलाने के लिए अयोग्य घोषित करने और एक नया बोर्ड नियुक्त करने की मांग की थी। इसके अलावा, मुकदमे में 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए जारी होने वाले राइट्स इश्यू को भी शून्य घोषित करने की भी मांग की गई है।

मुकदमा करने वाले निवेशकों में प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक XV शामिल हैं। इन्हें टाइगर ग्लोबल और आउल वेंचर्स जैसे दूसरे शेयरधारकों का समर्थन है। उनका आरोप है कि फाउंडर्स ने कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताएं बरती, निवेशकों का उत्पीड़न किया और हितधारकों के साथ जानबूझकर सही जानकारी नहीं शेयर की।

बता दें कि थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड में बायजूज के फाउंडर रवींद्रन और उनके परिवार की करीब 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- Hot Stocks: जिंदल सॉ सहित इन 3 शेयरों पर लगाए दांव, बस कुछ हफ्तों में मिल सकता है 11% तक रिटर्न

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 03, 2024 4:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।