Credit Cards

OpenAI की CTO मीरा मुराती ने दिया इस्तीफा, दो और टेक्निकल लीडर्स ने छोड़ा स्टार्टअप का साथ

इस साल अगस्त में OpenAI के को-फाउंडर जॉन शुलमैन ने स्टार्टअप का साथ छोड़ दिया था। वह एक दूसरी AI कंपनी एंथ्रोपिक में शामिल हो गए हैं। एक अन्य को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कहा कि वह वर्ष के अंत तक अवकाश ले रहे हैं। एक तीसरे को-फाउंडर मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुत्सकेवर ने मई में OpenAI को छोड़ दिया

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 8:52 AM
Story continues below Advertisement
मीरा मुराती ने नवंबर 2023 में उस वक्त कुछ समय के लिए CEO के रूप में काम किया था, जब बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को निकाल दिया था।

चैटजीपीटी मेकर OpenAI के 3 टॉप टेक्निकल लीडर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती (Mira Murati), वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च बैरेट जोफ और चीफ रिसर्च ऑफिसर बॉब मैकग्रे शामिल हैं। इन लेागों ने अपने इस्तीफे के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट डाली है।मुराती ने लिखा है, "मैं इसलिए पद छोड़ रही हूं क्योंकि मैं अपने खुद के एक्सप्लोरेशन के लिए टाइम और स्पेस क्रिएट करना चाहती हूं।"

OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट का पैसा लगा हुआ है। स्टार्टअप 150 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ 6.5 अरब डॉलर के नए फंडिंग राउंड पर बातचीत कर रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार्टअप एक फॉर प्रॉफिट-बेनिफिट कॉरपोरेशन बनने के​ लिए रिस्ट्रक्चर की योजना बना रहा है। यह सीईओ सैम ऑल्टमैन को इक्विटी हिस्सेदारी देगा। वर्तमान में एक नॉन-प्रॉफिट बोर्ड OpenAI को कंट्रोल करता है।

फंडिंग राउंड अभी क्लोज नहीं


फंडिंग राउंड अभी तक बंद नहीं हुआ है और स्टार्टअप इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। यह स्पष्ट नहीं है कि अधिकारियों के जाने से फंड जुटाने के चल रहे काम पर असर पड़ेगा या नहीं। फंड जुटाने के कुछ दस्तावेजों में "मैटेरियल एडवर्स चेंज" क्लॉज शामिल है। अगर कंपनी में कुछ ऐसा होता है जिसका महत्वपूर्ण नकारात्मक प्रभाव हो सकता है तो यह क्लॉज निवेशकों को किसी सौदे से पीछे हटने की इजाजत देता है।

सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के साथ सेटलमेंट पर Byju's को घेरा, NCLAT के फैसले पर भी उठाए सवाल

अभी भी काम कर रही हैं मीरा मुराती

रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुराती के करीबी एक सूत्र के अनुसार, वह अभी भी OpenAI में काम कर रही हैं, जबकि वह स्टार्टअप से बाहर निकलने के लिए बातचीत कर रही हैं। वह लगभग साढ़े 6 वर्षों से OpenAI का हिस्सा हैं। मुराती ने नवंबर 2023 में उस वक्त कुछ समय के लिए CEO के रूप में काम किया था, जब बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को निकाल दिया था और अस्थायी रूप से मुराती को कमान सौंपी थी। ऑल्टमैन को निकाले जाने के 5 दिन बाद ही स्टार्टअप में वापस ले लिया गया था।

मुराती के LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वह दिसंबर 2020 में "एप्लाइड AI और पार्टनरशिप की वाइस प्रेसिडेंट" के रूप में OpenAI में शामिल हुईं और मई 2022 में उन्हें CTO के रूप में प्रमोट किया गया। OpenAI से पहले उन्होंने वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी स्टार्टअप Leap Motion और Tesla में काम किया। CTO के रूप में, मुराती अक्सर Altman के साथ OpenAI के सार्वजनिक चेहरे के रूप में दिखाई देती रही हैं।

अपना प्रोडक्ट बेचना हुआ और आसान, Zoho ने लॉन्च किया ONDC के लिए Vikra ऐप

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।