Credit Cards

OpenAI नहीं गंवाना चाहती अपना बेहतरीन AI टैलेंट, एंप्लॉयीज को जोड़े रखने के लिए दे रही है मोटा बोनस

वर्तमान में दिग्गज टेक कंपनियां और अच्छी तरह से फंडेड स्टार्टअप, टैलेंट को आकर्षित करने के लिए आक्रामक रूप से कोशिशें कर रहे हैं। OpenAI में बोनस का तगड़ा होना इस बात पर जोर देता है कि इसकी टेक्निकल टीम्स की वैल्यू कितनी बढ़ चुकी है

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement
OpenAI कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी जारी रखने का इरादा रखती है।

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप OpenAI के सबसे ज्यादा डिमांड वाले कर्मचारी, उसे छोड़कर न जाएं, इसके लिए स्टार्टअप एक बड़ी पहल कर रहा है। लगभग 1000 कर्मचारियों को एक स्पेशल वन टाइम अवॉर्ड यानि कि एक वन टाइम बोनस की पेशकश की जा रही है। कर्मचारियों की यह संख्या OpenAI में फुल टाइम वर्कफोर्स का लगभग एक तिहाई है। द वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Slack पर भेजे गए एक इंटर्नल मैसेज में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि स्पेशल वन टाइम अवॉर्ड, एप्लाइड इंजीनियरिंग, स्केलिंग और सेफ्टी क्षेत्र के रिसर्चर और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को टारगेट करते हैं।

ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि OpenAI कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी जारी रखने का इरादा रखती है। रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI जो वन टाइम स्पेशल बोनस दे रही है, वह अच्छा खासा है और कर्मचारियों के रोल और सीनियोरिटी के हिसाब से अलग-अलग है। टेक इंडस्ट्री में मोटा सैलरी पैकेज कोई नई बात नहीं है। लेकिन OpenAI में बोनस का तगड़ा होना इस बात पर जोर देता है कि इसकी टेक्निकल टीम्स की वैल्यू कितनी बढ़ चुकी है। खासकर तब, जब मेटा जैसी कंपनियां कर्मचारियों को आकर्षित करने की होड़ में लगी हुई हैं।

कैसे बंटेगा बोनस


ये बोनस दो साल में तिमाही आधार पर बांटे जाएंगे और इन्हें स्टॉक, कैश या दोनों रूपों में लिया जा सकता है। ऑल्टमैन ने कर्मचारियों को यह भी बताया कि कंपनी के प्रदर्शन के अनुसार सैलरी में वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने आर्टिफीशियल जनरल इंटेलीजेंस (AGI) हासिल करने की दिशा में टीम्स के काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। चैटजीपीटी मेकर OpenAI में यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अमेरिका की सिलिकॉन वैली में AI विशेषज्ञता के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। सिलिकॉन वैली, टेक और इनोवेशन कंपनियों का हब है।

स्टार्टअप्स को आसानी से मिलेगा लोन, आसान कर्ज के लिए सरकारी बैंक बना सकते हैं डेडीकेटेड पोर्टल: सूत्र

वर्तमान में दिग्गज टेक कंपनियां और अच्छी तरह से फंडेड स्टार्टअप, टैलेंट को आकर्षित करने के लिए आक्रामक रूप से कोशिशें कर रहे हैं। अपने अच्छे कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखकर OpenAI तेजी से विकसित हो रही AI रेस में अपनी बढ़त बरकरार रखना चाहती है।

सेकेंडरी शेयर सेल की भी तैयारी

OpenAI एक नई सेकेंडरी शेयर सेल की तैयारी भी कर रही है। इससे और ज्यादा कर्मचारी अपने शेयर बेच सकेंगे। पहले की गई सेकेंडरी शेयर सेल में बिक्री 274 डॉलर प्रति शेयर पर हुई थी। इस बार प्राइस ज्यादा हो सकता है। इससे OpenAI की वैल्यूएशन पहले के 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।