स्टार्टअप्स को आसानी से कर्ज मिल सके इसके लिए सरकारी बैंक (PSBs) जल्द ही एक डेडीकेटेड पोर्टल लॉन्च कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने बैंकों से एक कॉमन स्टार्टअप हब पोर्टल बनाने पर विचार करने को कहा है। ये पोर्टल अगले दो महीने के भीतर लॉन्च हो सकता है। ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सरकारी बैंकों से स्टार्टअप्स को लोन मिलना आसान होगा।
सूत्रों के मुताबिक आसान कर्ज के लिए PSBs डेडीकेटेड पोर्टल बना सकते हैं। इससे आवेदन, मंजूरी, क्रॉस लेंडिंग की सुविधा एक ही पोर्टल पर मिलेगी। सूत्रों के मताबिक इसके लिए वित्त मंत्रालय ने PSBs को निर्देश दिए हैं। सरकार की तरफ से PSBs को सेंट्रलाइज्ड लेंडिंग प्लेटफॉर्म डेवलप करने को कहा है। सरकार का मकसद स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मताबिक अक्टूबर में कॉमन स्टार्टअप हब पोर्टल लॉन्च हो सकता है। पिछले साल PSBs ने 966 करोड़ का कर्ज स्टार्टअप्स को दिया था।
स्टार्टअप ऐसे व्यावसायिक उद्यम होते हैं जो आमतौर पर इनोवेशन और भारी जोखिम से जुड़े होते हैं। इसलिए, सभी स्टार्टअप मालिकों के लिए ऐसे व्यावसायिक मॉडल खोजना ज़रूरी है जो उन्हें अधिकतम संभव सफलता प्राप्त करने में मदद करें। स्टार्टअप्स को कभी-कभी सीमित संसाधनों वाले संगठनों के रूप में भी जाना जाता है जिनके उत्पादों की अनिश्चित या कोई मांग नहीं होती।
इन्हें अक्सर बाहरी फंडिंग पर निर्भर रहने वाली कंपनियों के रूप में जाना जाता है। शुरुआती दौर में इन्हें भारी फंडिंग की जरूरत होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कॉमन स्टार्टअप हब पोर्टल लॉन्च करने का फैसला लिया गया है। इससे स्टार्टअप को लोन मिलने में आसानी होगी।