OYO New Feature: गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो ओयो का नया फीचर बहुत काम काम है। वैश्विक हॉस्पिटैलिटी टेक कंपनी ओयो (OYO) ने एक नया फीचर पेश किया है। इसने स्टे नाऊ पे लेटर (SNPL) ऑप्शन का ऐलान किया है। इससे ट्रैवलर्स अपने समर ट्रिप्स की योजना बिना किसी वित्तीय बोझ के बना सकते हैं। इससे घूमना-फिरना और आसान हो जाएगा। इसके लिए ओयो ने एक क्रेडिट बेस्ड पेमेंट्स सर्विस सिंपल (Simpl) के साथ साझेदारी की है। अभी यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और इसे जल्द ही आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नीचे इस फीचर और इसका इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताया जा रहा है।
Stay Now-Pay Later के बारे में डिटेल्स
स्टे नाऊ-पे लेटर (SNPL) के जरिए 5 हजार रुपये की क्रेडिट लिमिट मिलेगी यानी 5 हजार रुपये तक का होटल खर्च बाद में चुका सकते हैं। इसका पेमेंट स्टे के 15 दिनों के बाद किया जा सकता है। यह फीचर ओयो ऐप के होम स्क्रीन पर है। इसमें जाकर यात्री अपनी जरूरतों के मुताबिक एसएनपीएल प्लान को चुन सकते हैं।
टेस्टिंग में कैसा रहा रिस्पांस
ओयो ने इस नए फीचर की टेस्टिंग में अपने यूजर बेस के 10 फीसदी का इस्तेमाल किया। इसमें सामने आया कि 2 हजार रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन के लिए 40 फीसदी से अधिक यूजर्स ने स्टे नाऊ-पे लेटर फीचर का इस्तेमाल किया।
इस गर्मी देश में ही घूमने-फिरने पर दिख रहा अधिक जोर
ओयो ने पिछले महीने समर वैकेशन इंडेक्स 2023 रिपोर्ट जारी की थी। इसमें खुलासा हुआ कि इस गर्मी 82 फीसदी भारतीय घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं। इसमें से 92 फीसदी लोग विदेशों की बजाय देश के ही भीतर घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं। पिछली बार की गर्मियों में दोस्तों के साथ घूमने-फिरने पर अधिक जोर था लेकिन इस बार 34 फीसदी ने परिवार के साथ घूमने-फिरने को प्रमुखता दी जबकि 25 फीसदी ने दोस्तों के साथ और 9 फीसदी ने अकेले ही घूमने-फिरने को प्रमुखता दी। आधे से अधिक करीब 51 फीसदी छोटी यात्रा जैसे कि 1-3 दिनों के लिए ही यात्रा कर रहे हैं।