ऋषभ पंत ने SaaS प्लेटफॉर्म TechJockey.com में लगाया पैसा, 2% हिस्सेदारी के बने मालिक

TechJockey ने वित्त वर्ष 2023-24 में लगभग 125 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया और वित्त वर्ष 2025 में 170-180 करोड़ रुपये तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। वित्त वर्ष 2024 के 125 करोड़ रुपये के रेवेन्यू में से लगभग 7-10 करोड़ रुपये ऐड सेल्स के जरिए जनरेट हुए। बाकी, प्लेटफॉर्म पर सेलर्स को दिए गए मार्जिन से आए

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
SaaS फर्म्स को लेकर पंत ने कहा कि उन्हें SaaS कंपनियों के संचालन का तरीका बहुत पसंद है।

क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम (TechJockey.com) में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। बदले में उन्होंने 7.40 करोड़ रुपये लगाए हैं। टेकजॉकी डॉट कॉम को आकाश नांगिया और अर्जुन मित्तल ने 2017 में शुरू किया था। यह ऐप पूरे भारत में सॉफ्टवेयर वेंडर्स को छोटे कारोबारों से जोड़ता है। नांगिया Zomato के वाइस प्रेसिडेंट और मित्तल McKinsey में एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं।

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अमेरिका में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे। नांगिया ने बयान में कहा कि 370 करोड़ रुपये (करीब 4.417 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की वैल्यूएशन पर फ्रेश कैपिटल जुटाई गई। ऋषभ पंत ने सौदे के तहत कंपनी में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। Techjockey ने कुछ महीनों पहले फोर्सपॉइंट के ग्लोबल सीईओ मैनी रिवेलो से भी निवेश हासिल किया था।

ऋषभ पंत को SaaS कंपनियों में दिख रहीं अच्छी संभावनाएं


ऋषभ पंत ने कहा, ‘‘क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और DRS के लिए सही तकनीक का होना बहुत जरूरी है। आपको तुरंत फैसले लेने के लिए सही टूल्स की जरूरत होती है। मैंने देखा कि सही सॉफ्टवेयर किसी बिजनेस को कितनी कुशलता से आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसलिए टेकजॉकी डॉट कॉम में निवेश करना मुझे सही फैसला लगा।’’ सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) फर्म्स को लेकर पंत ने कहा कि उन्हें SaaS कंपनियों के संचालन का तरीका बहुत पसंद है और इस कॉन्सेप्ट में बहुत संभावनाएं दिखती हैं।"

Amazon Pay को पछाड़कर 5वां सबसे बड़ा UPI खिलाड़ी बना सचिन बंसल का वेंचर Navi

नई फंडिंग का कैसे होगा इस्तेमाल

नांगिया ने पंत के निवेश को लेकर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, "ऋषभ का बोर्ड में शामिल होना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण जीत है, न केवल एक क्रिकेटर के रूप में उनके कद के कारण, बल्कि बिजनेस की उनकी गहरी समझ के कारण भी।" नांगिया ने आगे कहा कि नई फंडिंग का इस्तेमाल मार्केटिंग पहलों को बढ़ाने, अमेरिका में कंपनी की मौजूदगी का विस्तार करने और वैश्विक स्तर पर अपने प्लेटफॉर्म पर सेलर्स की संख्या बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

टेकजॉकी.कॉम के प्लेटफॉर्म पर 500 से अधिक सॉफ्टवेयर कैटेगरी उपलब्ध हैं, जो मासिक आधार पर 5 लाख से अधिक कारोबारों को सर्विसेज देती हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 19, 2024 3:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।