क्रिकेटर शुभमन गिल, स्टार्टअप सुपरके के निवेशकों में शामिल हो गए हैं। इस स्टार्टअप ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस राउंड में बिन्नी बंसल के 3स्टेट वेंचर्स, मिथुन संचेती, शुभमन गिल के साथ-साथ मौजूदा निवेशक ब्लूम वेंचर्स और जीड वेंचर्स ने भी हिस्सा लिया। शुभमन गिल वर्तमान पुरुष टेस्ट टीम के कप्तान हैं। सुपरके एक वैल्यू फर्स्ट रिटेल चेन है। इसका फोकस भारत के छोटे शहरों पर है।
सुपरके वर्तमान में आंध्र प्रदेश के 80 से अधिक छोटे शहरों में 130 स्टोर ऑपरेट करती है। ये सारे स्टोर फ्रैंचाइजी बेस्ड हैं। सीरीज बी फंडिंग राउंड में हासिल हुए फंड का इस्तेमाल सुपरके की ऑर्गेनाइजेशनल कैपेसिटी बढ़ाने के साथ-साथ मार्केटिंग, स्टोर ऑपरेशंस, कैटेगरी और ग्रोथ फंक्शंस में अच्छे टैलेंटेड लोगों को हायर करने, और नए शहरों और कैटेगरीज में विस्तार को रफ्तार देने के लिए किया जाएगा।
2020 में शुरू हुआ था स्टार्टअप
सुपरके को साल 2020 में अनिल थोंटेपु और नीरज मेंटा ने शुरू किया था। अनिल काओडिम, हाइक और फोनपे में प्रोडक्ट एंड ग्रोथ को लीड कर चुके हैं। वहीं नीरज हंगरबॉक्स के को-फाउंडर रह चुके हैं और उन्होंने फ्लिपकार्ट और जेटा (डायरेक्टी) में प्रोडक्ट भी बनाए हैं। कंपनी ने हाल ही में किराने के सामान से आगे बढ़कर ई-कॉमर्स में भी विस्तार किया है।
सुपरके ने स्टोर स्तर पर डेली ऑपरेशंस के लिए एक इन-हाउस रिटेल ऑपरेटिंग सिस्टम, एक कंज्यूमर ऐप और एक पार्टनर ऐप के साथ स्वदेशी POS मशीनें विकसित की हैं। सुपरके का दावा है कि वह देश की एकमात्र ऐसी ऑफलाइन रिटेलर है, जो ग्राहक के व्यवहार की पूरी जानकारी रखती है और हर खरीदारी पर विस्तृत डेटा कलेक्ट कर सकती है। इससे कंपनी अपने हर ग्राहक को उनके लिए बनाए गए ऑफर देने और सेलिंग आउटकम के बेसिस पर फ्रैंचाइजी को इंसेंटिव देने में सक्षम है।