SoftBank ओपन मार्केट में Paytm और Zomato के कुछ स्टॉक्स बेचेगी, जानिए जापानी कंपनी का पूरा प्लान

पिछले कुछ हफ्तों में न्यू एज कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। सॉफ्टबैक इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल के बताया कि सॉफ्ट दोनों कंपनियों के कुछ शेयर ओपन मार्केट में बेचेगी। इसके लिए ब्लॉक डील का रास्ता नहीं अपनाएगी। यह बिकवाली अगले कुछ दिनों में हो सकती है। जापान की इस इनवेस्टमेंट कंपनी ने जोमैटों के शेयर 65-70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 8:21 PM
Story continues below Advertisement
15 जून को पेटीएम के शेयर 900 रुपये पर बंद हुए, जबकि जोमैटो के शेयरों का क्लोजिंग प्राइस 74.95 रुपये था। इस साल पेटीएम के शेयर में करीब 70 फीसदी उछाल आया है। जोमैटो का शेयर इस दौरान 24 फीसदी चढ़ा है।

SoftBank पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications और Zomato में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसका मकसद प्रॉफिट बुकिंग है। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में न्यू एज कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। सॉफ्टबैक इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल के बताया कि सॉफ्ट दोनों कंपनियों के कुछ शेयर ओपन मार्केट में बेचेगी। इसके लिए ब्लॉक डील का रास्ता नहीं अपनाएगी। यह बिकवाली अगले कुछ दिनों में हो सकती है। जापान की इस इनवेस्टमेंट कंपनी ने जोमैटों के शेयर 65-70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। उसने पेटीएम के शेयर 830-840 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए थे।

इस साल 70% चढ़ा पेटीएम का शेयर

15 जून को पेटीएम के शेयर 900 रुपये पर बंद हुए, जबकि जोमैटो के शेयरों का क्लोजिंग प्राइस 74.95 रुपये था। इस साल पेटीएम के शेयर में करीब 70 फीसदी उछाल आया है। जोमैटो का शेयर इस दौरान 24 फीसदी चढ़ा है। इन कंपनियों की वित्तीय सेहत में सुधार का असर इनके शेयरों पर पड़ा है। मनीकंट्रोल ने इस बारे सॉफ्टबैंक की प्रतिक्रिया पूछी थी। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।


यह भी पढ़ें : EPF और NPS में से रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए किसमें निवेश ज्यादा फायदेमंद?

पेटीएम में सॉफ्टबैंक की 11 फीसदी हिस्सेदारी

SoftBank जोमैटो और पेटीएएम की लिस्टिंग के बाद पहली बार उनके शेयरों को प्रॉफिट पर बेचेगी। दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग 2021 में हुई थी। इससे पहले इस जैपनीज बैंक ने ज्यादातर लॉस पर ही शेयर बेचे हैं। सॉफ्टबैंक की पेटीएम में 11.17 फीसदी हिस्सेदारी है। जोमैटो में उसकी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी है। सॉफ्टबैंक इंडियन स्टार्टअप्स में सबसे ज्यादा इनवेस्ट करने वाली कंपनियों में शामिल है। इसने 20 से ज्यादा यूनिकॉर्न में निवेश किया है। हालांकि, इसने 2023 में किसी स्टार्टअप या कंपनी में निवेश नहीं किया है। लेकिन, इसने अच्छे प्रदर्शन वाली कंपनियों में अपनी थोड़ी हिस्सेदारी बेची है।

मई में भी सॉफ्टबैंक ने पेटीएम में बेची थी हिस्सेदारी

सॉफ्टबैंक ने मई में पेटीएम में 2 फीसदी हिस्सेदारी 12 करोड़ डॉलर में बेची थी। इस हफ्ते की शुरुआत में इसने लेंसकार्ट में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची थी। उसने यह हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिकैपिटल को बेची थी। उससे इस डील से 7 करोड़ डॉलर से ज्यादा मुनाफा हुआ था। नवंबर में अपने अर्निंग प्रजेंटेशन में सॉफ्ट बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव Masayoshi Son ने कहा था कि इकोनॉनिक डाउनटर्म में खुद को बचाए रखने के लिए कंपनी कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Jun 16, 2023 1:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।