Credit Cards

Swiggy से अब 10 मिनट में खाना भी होगा डिलीवर, कंपनी ने लॉन्च की Bolt सर्विस

Swiggy की यह सर्विस शुरुआत में बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में उपलब्ध होगी। भारत के बाकी हिस्सों में इसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है। कंपनी ने 26 सितंबर को सेबी के पास IPO के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। स्विगी में प्रोसस, सॉफ्टबैंक और Accel प्रमुख इनवेस्टर हैं

अपडेटेड Oct 04, 2024 पर 10:36 PM
Story continues below Advertisement
स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने लिंक्डइन के जरिए यह अपडेट शेयर किया है।

IPO लाने जा रही स्विगी (Swiggy) से अब 10 मिनट में केवल ग्रॉसरी ही नहीं बल्कि खाना भी डिलीवर होगा। कंपनी ने एक रैपिड डिलीवरी सर्विस बोल्ट शुरू की है। इसके जरिए कंपनी ग्राहकों को केवल 10 मिनट में खाना पहुंचाने का वादा कर रही है। इस नई पहल का उद्देश्य फूड डिलीवरी में स्पीड, टेस्ट और सुविधा के लिए बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करना है। बोल्ट सर्विस की शुरुआत देश में पहले चुनिंदा शहरों से होगी।

स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने लिंक्डइन पर यह खबर साझा करते हुए कहा, "समय, स्वाद और सुविधा की धुरी पर आइकॉनिक फूड ब्रांड खड़े हुए हैं। और आज कुछ शहर स्विगी फूड के अंदर एक यूनीक मार्केटप्लेस के पहले ट्रायल का आनंद लेंगे। उम्मीद है कि यह आइकॉनिक भी होगा।"

इन शहरों से शुरू हो रही है बोल्ट सर्विस


कपूर ने आगे कहा कि बोल्ट आपके पसंदीदा खाने को केवल 10 मिनट में डिलीवर करेगा। स्विगी की यह सर्विस शुरुआत में बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में उपलब्ध होगी। भारत के बाकी हिस्सों में इसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है।

बोल्ट सर्विस शुरुआत में चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है। स्विगी की योजना ग्राहकों के फीडबैक और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के आधार पर धीरे-धीरे इस सर्विस को और अधिक क्षेत्रों में विस्तारित करने की है।

जेरोधा के CTO ने कहा, कंपनी की टेक टीम में पिछले 4 साल में सिर्फ 5 लोगों की भर्ती हुई

SEBI को फाइल किया अपडेटेड IPO ड्राफ्ट

स्विगी ने इस साल अप्रैल में IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल करीके से डॉक्युमेंट्स दाखिल किए थे। कंपनी ने 26 सितंबर को सेबी के पास IPO के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। इसके तहत IPO में 3,750 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल का प्रस्ताव है।

मनीकंट्रोल को सोर्सेज से पता चला है कि स्विगी के शेयरहोल्डर्स ने 3 अक्टूबर को असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में IPO में फ्रेश इक्विटी इश्यू या प्राइमरी इश्यू के साइज को 3,750 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी में प्रोसस 32 प्रतिशत, सॉफ्टबैंक 8 प्रतिशत और Accel 6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रमुख इनवेस्टर हैं। इसके अलावा एलिवेशन कैपिटल, डीएसटी ग्लोबल, नॉरवेस्ट, टेनसेंट, कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, सिंगापुर की GIC और कई अन्य कंपनियां भी शेयरहोल्डर हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।