Spinny ने अपने सभी एंप्लॉयीज के लिए एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) लॉन्च किया है। इससे स्पिनी उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो टैलेंट को अट्रैक्ट करने के लिए फिर से ESOP प्लान लॉन्च कर रही हैं। स्पिनी में टाइगर ग्लोबल का निवेश है। स्पिनी यूज्ड कार रिटेलिंग बिजनेस में है।