क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के मीट बिजनेस के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर CEO) चंदन रुंगटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, रुंगटा ने दिसंबर 2024 में Zepto जॉइन किया था और एक साल से भी कम समय में उन्होंने कंपनी छोड़ दी। जेप्टो ने भी उनके इस्तीफे की पुष्टि की है।
पिछले कुछ हफ्तों में जेप्टो ने अपने मीट बिजनेस के ग्रोथ को बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। शुरुआत में कंपनी ने मीट बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने खुद के ब्रांड 'रिलिश (Relish) पर भरोसा किया था। हालांकि ग्रोथ की रफ्तार को बनाए रखने के लिए, उसने अपने कलेक्शन में एक बड़े मीट ब्रांड, लिशियस (Licious) को दोबारा शामिल कर लिया है।
एक सूत्र ने बताया, "ज़प्टो को फीडबैक मिला कि उसके प्रीमियम कस्टमर्स को लिशियस ब्रांड पसंद है। वहीं मास प्रीमियम कस्टमर्स को जेप्टो का अपना ब्रांड रिलिश पसंद है। इसलिए कंपनी को दोनों तरह के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए लिशियस को फिर से लिस्ट करना पड़ा और दोनों को साथ में पेश करना पड़ा।"
Relish का बिजनेस कितना बड़ा है?
सूत्रों के मुताबिक, जेप्टो का प्राइवेट लेबल Relish हर महीने करीब ₹40-50 करोड़ की बिक्री कर रहा है। इसका मतलब है कि इसका सालाना रेवेन्यू रन रेट लगभग ₹480-600 करोड़ के बीच है, जो क्विक कॉमर्स सेक्टर के लिए एक मजबूत आंकड़ा है।
Zepto में लगातार हो रही हैं टॉप लेवल एक्सिट्स
रुंगटा के इस्तीफा से पहले भी जेप्टो में हाल के महीनों में सीनियर लेवल पर कई बड़े इस्तीफे देखने को मिले हैं। कंपनी के आईटी हेड और वाइस प्रेसिडेंट, चंद्रेश देधिया ने दिसंबर 2024 में जॉइन करने के कुछ महीनों बाद ही इस्तीफा दे दिया। वहीं सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी), अपूर्व पांडे ने भी कंपनी छोड़ दी। शशांक शेखर शर्मा, जो Zepto Café के CXO थे और कंपनी के शुरुआती कर्मचारियों में से थे, ने अक्टूबर में इस्तीफा दिया। सूत्रों के अनुसार, अब यश हेडा और विनय धनानी Zepto Café वर्टिकल की कमान संभाल रहे हैं।
शुरुआती कर्मचारियों के इस्तीफे भी चिंता का कारण
Zepto के कुछ शुरुआती कर्मचारी भी हाल ही में कंपनी छोड़ चुके हैं। इनमें अनंत रस्तोगी (सीनियर डायरेक्टर), सूरज सिपानी (बिजनेस हेड), विजय बांधिया (डायरेक्टर ऑफ स्ट्रैटेजी) और रोशन शेख (चीफ एक्सपैंशन ऑफिसर) शामिल हैं। रस्तोगी, शेख और सिपानी ने जेप्टो में चार साल से ज्यादा समय बिताया था। बताया जा रहा है कि इनकी विदाई ESOP वेस्टिंग साइकिल के साथ मेल खाती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।