Sridhar Vembu Resigns: सॉफ्टवेयर फर्म जोहो कॉर्प (Zoho) के फाउंडर श्रीधर वेंबू ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि वह अब कंपनी के चीफ साइंटिस्ट के तौर पर रिसर्च और डेवलपमेंट पर फोकस करेंगे। वेंबू ने लिखा, 'आज एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है। AI में हाल के प्रमुख डेवलपेंट्स सहित हमारे सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों और अवसरों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि यह सबसे अच्छा है कि मैं अपने पर्सनल ग्रामीण विकास मिशन को आगे बढ़ाने के साथ-साथ R&D पहलों पर पूरा समय फोकस करूं।'
वेंबू ने कहा कि समूह के को-फाउंडर शैलेश कुमार डेवी नए सीईओ होंगे। वेंबू ने SaaS (Software as a service) कंपनी जोहो की शुरुआत 1996 में की थी। कंपनी क्लाउड बेस्ड बिजनेस सॉफ्टवेयर डेवलप करती है। जोहो कॉर्प का पुराना नाम एडवेंटनेट इंक था।
वेंबू ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी का भविष्य पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि हम रिसर्च और डेवलपमेंट पर कितना ध्यान देते हैं। मैं एनर्जी और जोश के साथ अपनी नई जिम्मेदारी का इंतजार कर रहा हूं। मैं एक बार फिर तकनीकी काम करने को लेकर बेहद खुश हूं।’’
टोनी थॉमस के पास रहेंगे अमेरिका ऑपरेशंस
नए बदलाव के बाद कंपनी के एक और को-फाउंडर टोनी थॉमस Zoho के अमेरिका ऑपरेशंस को लीड करेंगे। वहीं राजेश गणेशन ManageEngine डिवीजन और मणि वेंबू Zoho.com डिवीजन का चार्ज संभालेंगे। श्रीधर वेंबू ने प्रिसंटन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में Ph.D. की हुई है।
वेंबू जोहो यूनिवर्सिटी नाम से एक इन-हाउस यूनिवर्सिटी भी चलाते हैं, जो स्कूल से निकले नए छात्रों को स्किल्ड बनाती है। जोहो इनमें से कई छात्रों को अपने साथ रख लेती है। वेंबू तमिलनाडु में ग्रामीण बच्चों के लिए एक स्कूल को फंड भी देते हैं।