Swiggy ने पकड़ी Zomato, Zepto की राह, लाएगी Instamart के लिए अलग ऐप

Separate App for Instamart: Swiggy की कॉम्पिटीटर Zomato काफी पहले ही अपनी क्विक कॉमर्स आर्म ब्लिंकइट के लिए अलग ऐप ला चुकी है। Zepto ने दिसंबर 2024 में 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस Zepto Cafe के लिए एक अलग ऐप लॉन्च किया था। Swiggy ने हाल ही में 15 मिनट में फूड डिलीवरी करने वाला ऐप Snacc लॉन्च किया है

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
अलग ऐप आने के बाद भी इंस्टामार्ट, Swiggy के मेन ऐप पर मौजूद रहेगा।

Instamart App: फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy अपनी क्विक कॉमर्स पेशकश इंस्टामार्ट को एक अलग ऐप के रूप में लॉन्च करेगी। कंपनी ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर एक मल्टी-ऐप स्ट्रैटेजी बनाने की कोशिश कर रही है। यह बात स्विगी के ग्रुप सीईओ और को-फाउंडर श्रीहर्ष मजेटी ने मनीकंट्रोल को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताई है।

हालांकि इंस्टामार्ट, स्विगी के मेन ऐप पर भी मौजूद रहेगा। कंपनी एक अलग ऐप इसलिए लॉन्च कर रही है क्योंकि यह केवल एक विशेष पेशकश की तलाश करने वाले ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है। मजेटी ने कहा कि हमने खुद को कभी सुपरऐप नहीं कहा। हमारे पास पहले सुपर डेली, इनसेनली गुड, डाइनआउट अलग-अलग ऐप थे और हम उसी रणनीति पर काम कर रहे हैं। कुछ ही हफ्तों में एक अलग इंस्टामार्ट ऐप लाइव हो जाएगा। Swiggy ने हाल ही में 15 मिनट में फूड डिलीवरी करने वाला ऐप Snacc लॉन्च किया है, जो बेंगलुरु में लाइव हो गया है।

इंस्टामार्ट अब 75 शहरों में 


मजेटी के मुताबिक, 'शुरुआती वर्षों के दौरान, हमने 15 करोड़ यूजर्स से परे की दुनिया की कल्पना नहीं की थी। अब, हम क्विक कॉमर्स की बदौलत 30 और 50 करोड़ यूजर्स की भी उम्मीद कर रहे हैं।' उन्होंने बताया, "इंस्टामार्ट अब 75 शहरों में और नई कैटेगरीज में है। जैसे-जैसे हम कैटेगरी जोड़ रहे हैं, सामान अधिक से अधिक बिक रहा है। लेकिन हम क्विक कॉमर्स कैटेगरी के लिए भी केवल 5-10 प्रतिशत ही काम कर पाए हैं।

United Breweries vs Telangana: बियर सप्लाई पर यूबी और तेलंगाना सरकार आमने-सामने, ब्रोकरेज ने बताया जरूरी

स्विगी की कॉम्पिटीटर जोमैटो काफी पहले ही अपनी क्विक कॉमर्स आर्म ब्लिंकइट के लिए अलग ऐप ला चुकी है। जोमैटो ने पहले ब्लिंकइट के लिए दो एंट्री पॉइंट्स का कुछ महीनों तक पायलट किया और फिर इसका अलग ऐप ला दिया। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto ने दिसंबर 2024 में 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस Zepto Cafe के लिए एक अलग ऐप लॉन्च किया था। जेप्टो कैफे का एक अलग ऐप आ जाने के बाद भी कस्टमर के पास मेन जेप्टो ऐप के माध्यम से कॉफी, सैंडविच और अन्य चीजें खरीदने का विकल्प रहेगा।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 09, 2025 4:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।