होसुर में एयरपोर्ट बनाने के लिए तमिनाडु सरकार और बेंगलुरु एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत

तमिलनाडु सरकार ने होसुर में प्रस्तावित नया एयरपोर्ट बनाने के लिए बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रतिनिधियों से बात की है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने 27 जून को होसुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया था। इसकी क्षमता 3 करोड़ मुसाफिर सालाना होगी। नया एयरपोर्ट 2,000 एकड़ में फैला होगा

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
फेयरफैक्स ग्रुप बेंगलुरु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करता है।

तमिलनाडु सरकार ने होसुर में प्रस्तावित नया एयरपोर्ट बनाने के लिए बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रतिनिधियों से बात की है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने यह जानकारी दी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने 27 जून को होसुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया था। इसकी क्षमता 3 करोड़ मुसाफिर सालाना होगी। नया एयरपोर्ट 2,000 एकड़ में फैला होगा।

सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) के टॉप अधिकारियों ने इस मुद्दे पर हाल में BIAL के प्रतिनिधियों से बात की है। एक सूत्र ने बताया, 'BIAL इसको लेकर पॉजिटिव है, लेकिन इसको लेकर आने वाले दिनों में इस पर और बातचीत होगी।' इस बारे में पूछे जाने पर तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप नंदुराई ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने BIAL से बात की है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में और कुछ कहने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा, 'हमारी BIAL के साथ बैठक हुई थी और हम इस बात से वाफिफ हैं कि उनके कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट में यह बात है कि 2033 तक 150 किलोमीटर के दायरे में कोई नया एयरपोर्ट नहीं होना चाहिए। लिहाजा, हम इससे पहले होसुर एयरपोर्ट को ऑपरेट करने से जुड़े सभी विकल्पों पर गौर करेंगे। हमारे पास कई सारे विकल्प हैं, लेकिन हमने कोई अंतिम फैसला नहीं किया है।'


BIAL ने इस सिलसिले में मनीकंट्रोल के सवालों के जवाब नहीं दिए। BIAL में कनाडा के अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स ग्रुप का कंट्रोलिंग स्टेक (64%) है। फेयरफैक्स ग्रुप बेंगलुरु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करता है। इसके अलावा, सीमेन्स प्रोजेक्ट वेंचर्स की 10% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 26% हिस्सेदारी कर्नाटक स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (13%) और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (13%) के पास है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।