Credit Cards

Q4 में अनुमान से अधिक रही TCS की ऑर्डर बुक, FY25 में 39.4 अरब डॉलर पर पहुंचा आंकड़ा

TCS के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन का कहना है कि हम सालाना रेवेन्यू में 30 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल कर खुश हैं। मार्च तिमाही में कंपनी की 12.2 अरब डॉलर की ऑर्डर बुक BFSI वर्टिकल में रिकवरी के कारण मार्केट के अनुमानों से अधिक रही है

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
Q4 में TCS की ऑर्डर बुक सालाना आधार पर 7 प्रतिशत कम है।

IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान मिले कुल कॉन्ट्रैक्ट्स की वैल्यू 12.2 अरब डॉलर रही। यह सालाना आधार पर 7 प्रतिशत कम है। ​मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को 13.2 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुए थे। लेकिन दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले आंकड़ा 19.6 प्रतिशत ज्यादा है।

मार्च तिमाही में कंपनी की 12.2 अरब डॉलर की ऑर्डर बुक BFSI वर्टिकल में रिकवरी के कारण मार्केट के अनुमानों से अधिक रही है। एनालिस्ट्स का मानना था कि मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को 10-11 अरब डॉलर की डील हासिल होंगी। Q4 के दौरान TCS को हासिल हुईं डील्स में मस्कट क्लियरिंग एंड डिपॉजिटरी (MCD) के साथ आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट, एयर न्यूजीलैंड के साथ 5 साल की साझेदारी, DNB बैंक ASA के साथ एक्सटेंडेड पार्टनरशिप, UPO के साथ एंड-टू-एंड IT ट्रांसफॉरमेशन प्रोजेक्ट आदि शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2025 में कितने की रही ऑर्डर बुक


पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ऑर्डर बुक 39.4 अरब डॉलर रही। यह वित्त वर्ष 2024 की 42.7 अरब डॉलर की ऑर्डर बुक से 7.7 प्रतिशत कम है। TCS के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन का कहना है, ‘‘हम सालाना रेवेन्यू में 30 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल कर खुश हैं।’’

आगे कहा, "AI और डिजिटल इनोवेशन में हमारी विशेषज्ञता, ग्राहक के मामले में और ग्लोबल स्केल को लेकर बेजोड़ नॉलेज हमें मैक्रोइकोनॉमिक अनिश्चितता के इस माहौल में अपने ग्राहकों के लिए सपोर्ट का पिलर बनाती है। हम अपने ग्राहकों के करीब रहने और उनकी मुख्य प्राथमिकताओं को पूरा करने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

TCS Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा लगभग 2% गिरा, रेवेन्यू 5% बढ़ा; देगी ₹30 का फाइनल डिविडेंड

कर्मचारियों की संख्या में इजाफा

TCS के कर्मचारियों की संख्या में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 625 कर्मचारियों की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,370 की शुद्ध गिरावट देखी गई थी। कंपनी ने 10 अप्रैल को कहा कि ताजा बढ़ोतरी के साथ TCS में अब 6,07,979 एंप्लॉयीज हैं। कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 में ट्रेनीज की नियुक्ति का आंकड़ा 42,000 रहा, जैसा कि प्लान किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।